ETV Bharat / state

शाही ईदगाह मस्जिद पक्ष अधिवक्ता का बयान- सुर्खियां बटोरने के लिए फिजा खराब कर रहे बाहरी लोग - शाही ईदगाह मस्जिद पक्ष अधिवक्ता का बयान

शाही ईदगाह मस्जिद पक्ष अधिवक्ता के कहा कि, बाहरी लोग उत्तर प्रदेश की सीमाओं के बाहर बैठकर बयान बाजी कर रहे हैं. मथुरा की फिजा खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. सुर्खियां बटोरी जा रही है.

etv bharat
शाही ईदगाह मस्जिद
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 1:24 PM IST

मथुरा: अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा बिना नाम लिए असली गर्भ ग्रह शाही ईदगाह मस्जिद में 6 दिसंबर को हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया गया है, जिसके बाद से ही मथुरा में पुलिस प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस द्वारा अखिल भारत हिंदू महासभा के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है. शाही ईदगाह मस्जिद पक्ष के अधिवक्ता और शाही ईदगाह मस्जिद के सेक्रेटरी अधिवक्ता तनवीर अहमद का कहना है कि बाहरी लोग उत्तर प्रदेश की सीमाओं के बाहर बैठकर बयान बाजी कर रहे हैं. मथुरा की फिजा खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. सुर्खियां बटोरी जा रही है.

जानकारी देते हुए शाही ईदगाह मस्जिद पक्ष अधिवक्ता

अधिवक्ता तनवीर अहमद ने कहा कि, मथुरा एक शांत नगरी है. यहां सभी लोग भाईचारे के साथ रहते हैं. लेकिन कुछ बाहरी लोग सौहार्द खराब करने के लिए इस तरह के प्रयास कर रहे हैं. कहा कि, सबसे बड़े आश्चर्य की बात यह है, जिन्होंने यह ऐलान किया है. उन्होंने न्यायालय के अंदर वाद डाले हुए हैं. जबकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है. उसके निस्तारण होने तक उनको धैर्य संयम का परिचय देना चाहिए था. लेकिन उन्हें न भारत के संविधान पर भरोसा है और न ही उन्हें न्यायिक प्रक्रिया पर है.

अधिवक्ता ने कहा कि, जो लोग उन्माद फैलाने और फिजा को खराब करने का प्रयास करते हैं. उनके खिलाफ पुलिस प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है. कहा कि, मैं बार-बार इस बात को कहता हूं कि यहां स्थिति अलग है. दोनों धर्म स्थलों के रास्ते अलग हैं. आने-जाने के रास्ते अलग हैं. यहां किसी भी तरह की कोई भी समस्या नहीं है. वहां पूजा-अर्चना जारी है तो यहां नवाज जारी है.

यह भी पढ़ें- विधानसभा में मुलायम सिंह यादव को सीएम योगी सहित अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

मथुरा: अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा बिना नाम लिए असली गर्भ ग्रह शाही ईदगाह मस्जिद में 6 दिसंबर को हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया गया है, जिसके बाद से ही मथुरा में पुलिस प्रशासन द्वारा सतर्कता बरती जा रही है. पुलिस द्वारा अखिल भारत हिंदू महासभा के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. जनपद में धारा 144 लागू कर दी गई है. शाही ईदगाह मस्जिद पक्ष के अधिवक्ता और शाही ईदगाह मस्जिद के सेक्रेटरी अधिवक्ता तनवीर अहमद का कहना है कि बाहरी लोग उत्तर प्रदेश की सीमाओं के बाहर बैठकर बयान बाजी कर रहे हैं. मथुरा की फिजा खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. सुर्खियां बटोरी जा रही है.

जानकारी देते हुए शाही ईदगाह मस्जिद पक्ष अधिवक्ता

अधिवक्ता तनवीर अहमद ने कहा कि, मथुरा एक शांत नगरी है. यहां सभी लोग भाईचारे के साथ रहते हैं. लेकिन कुछ बाहरी लोग सौहार्द खराब करने के लिए इस तरह के प्रयास कर रहे हैं. कहा कि, सबसे बड़े आश्चर्य की बात यह है, जिन्होंने यह ऐलान किया है. उन्होंने न्यायालय के अंदर वाद डाले हुए हैं. जबकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है. उसके निस्तारण होने तक उनको धैर्य संयम का परिचय देना चाहिए था. लेकिन उन्हें न भारत के संविधान पर भरोसा है और न ही उन्हें न्यायिक प्रक्रिया पर है.

अधिवक्ता ने कहा कि, जो लोग उन्माद फैलाने और फिजा को खराब करने का प्रयास करते हैं. उनके खिलाफ पुलिस प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है. कहा कि, मैं बार-बार इस बात को कहता हूं कि यहां स्थिति अलग है. दोनों धर्म स्थलों के रास्ते अलग हैं. आने-जाने के रास्ते अलग हैं. यहां किसी भी तरह की कोई भी समस्या नहीं है. वहां पूजा-अर्चना जारी है तो यहां नवाज जारी है.

यह भी पढ़ें- विधानसभा में मुलायम सिंह यादव को सीएम योगी सहित अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.