ETV Bharat / state

यह शातिर गैंग बैटरी रिक्शा चालकों को बनाता था शिकार, सात गिरफ्तार - मथुरा बैटरी रिक्शा

यूपी के मथुरा में पुलिस ने एक गैंग के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग जनपद में लंबे समय से सक्रिय होकर गरीब बैटरी रिक्शा चालकों को अपना शिकार बनाता था.

मथुरा बैटरी रिक्शा
मथुरा बैटरी रिक्शा
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 6:17 AM IST

मथुरा: जिले के थाना हाईवे पुलिस ने लूट के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. यह शातिर गैंग बैटरी रिक्शा चालकों को अपना शिकार बनाता था. गैंग के सदस्य पहले बैटरी रिक्शा चालकों से बातचीत कर रिक्शा किराये पर ले जाते थे और सुनसान क्षेत्र में ले जाकर लूटपाट करते थे. जिले में यह गैंग लंबे समय से सक्रिय होकर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.


जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी अभिषेक तिवारी ने बताया कि थाना हाईवे पुलिस द्वारा एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया गया है, जो बैटरी रिक्शा चालकों से बातचीत कर रिक्शा बुक करता था. इसके बाद किसी सुनसान स्थान पर ले जाकर बैटरी रिक्शे को लूट लेता था. आरोपियों के खिलाफ थाना हाईवे में मुकदमे पंजीकृत किए गए थे. दोनों अभियोग की छानबीन में यह प्रकाश में आया कि 5 लोगों का यह गैंग घटनाओं को अंजाम दे रहा था. दोनों घटनाओं को इन 5 अभियुक्तों द्वारा ही मिलकर अंजाम दिया गया था, जिनकी गिरफ्तारी कर ली गई है.

इनके कब्जे से दो बैटरी रिक्शा एवं 8 बैटरी बरामद की गई है. उनसे पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि लूटे हुए माल को यह लोग 2 लोगों को बेचते थे. उन लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस प्रकार हाईवे थाना पुलिस ने उपरोक्त दोनों घटनाओं का सफल अनावरण एवं लुटे हुए माल की सफल बरामदगी की है. सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला: चौथी पिटीशन पर आज नहीं हुई सुनवाई

मथुरा: जिले के थाना हाईवे पुलिस ने लूट के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. यह शातिर गैंग बैटरी रिक्शा चालकों को अपना शिकार बनाता था. गैंग के सदस्य पहले बैटरी रिक्शा चालकों से बातचीत कर रिक्शा किराये पर ले जाते थे और सुनसान क्षेत्र में ले जाकर लूटपाट करते थे. जिले में यह गैंग लंबे समय से सक्रिय होकर लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.


जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी अभिषेक तिवारी ने बताया कि थाना हाईवे पुलिस द्वारा एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया गया है, जो बैटरी रिक्शा चालकों से बातचीत कर रिक्शा बुक करता था. इसके बाद किसी सुनसान स्थान पर ले जाकर बैटरी रिक्शे को लूट लेता था. आरोपियों के खिलाफ थाना हाईवे में मुकदमे पंजीकृत किए गए थे. दोनों अभियोग की छानबीन में यह प्रकाश में आया कि 5 लोगों का यह गैंग घटनाओं को अंजाम दे रहा था. दोनों घटनाओं को इन 5 अभियुक्तों द्वारा ही मिलकर अंजाम दिया गया था, जिनकी गिरफ्तारी कर ली गई है.

इनके कब्जे से दो बैटरी रिक्शा एवं 8 बैटरी बरामद की गई है. उनसे पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि लूटे हुए माल को यह लोग 2 लोगों को बेचते थे. उन लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस प्रकार हाईवे थाना पुलिस ने उपरोक्त दोनों घटनाओं का सफल अनावरण एवं लुटे हुए माल की सफल बरामदगी की है. सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उन्हें जेल भेजा जा रहा है.
पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामला: चौथी पिटीशन पर आज नहीं हुई सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.