मथुरा: नए कृषि कानून को लेकर किसानों में रोष है. देश के कई राज्यों में किसान आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है. वहीं विपक्षी दलों की ओर से भी किसानों के समर्थन में मंत्री व सांसदों के आवास पर घेराव प्रदर्शन की भी चेतावनी दी गई है. जिसे देखते हुए शासन-प्रशासन चौकसी बरत रहा है.
इसी के मद्देनजर सांसद हेमामालिनी के वृंदावन की ओमेक्स कॉलोनी स्थित आवास पर एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. आवास के अलावा कॉलोनी के प्रवेश द्वार पर पीएसी व पुलिसबल को तैनात कर दिया गया.
सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने बताया कि कुछ विपक्षी पार्टियों ने आह्वान किया था कि हम किसानों का समर्थन करेंगे और सांसदों के आवास पर जाकर किसानों के समर्थन के लिए अपना ज्ञापन सौंपेंगे, प्रदर्शन करेंगे. प्रशासन को इस बात की सूचना मिलते ही एहतियात के तौर पर पुलिस फोर्स लगा दी गई है.
बता दें, नए किसान कानून को लेकर किसानों में उबाल है. भारी संख्या में किसान दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डालकर जमे हुए हैं और अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. वहीं किसानों के आक्रोश को देखते हुए मथुरा की सांसद हेमा मालिनी के आवास पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं. भारी पुलिस बल को तैनात कर दी गई है.