मथुरा: गांव बरसाना में राधा-रानी अष्टमी को देखने के लिए श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है. वहीं श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है. बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं के दर्शन करने में कोई असुविधा न हो इसके लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं.
राधा रानी के जन्मोत्सव को लेकर प्रशासन हुए सतर्क
- बरसना गांव में राधा रानी अष्टमी के पर्व पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
- बाहर से आए हुए श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है.
- पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह बैरियर लगाकर भीड़ को कंट्रोल करने की लगातार कोशिश कर रही है.
इसे भी पढ़ें:- दुल्हन की तरह सजी बांके बिहारी की जन्मभूमि, श्रद्धालु हुये मंत्रमुग्ध
- बैरियर के लगने से बड़े वाहनों को बरसाना धाम में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
- इससे बाहर से आए हुए श्रद्धालुओं को दर्शन करने में असुविधा नहीं हो पाएगी.
- क्षेत्र अधिकारी जगदीश काली रमन ने श्रद्धालुओं से भी पुलिस का सहयोग करने की अपील की है.