ETV Bharat / state

वृंदावन कुंभ 2021: द्वितीय शाही स्नान की धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा - vrindavan kumbh mela

मथुरा में कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक 2021 का द्वितीय शाही स्नान मंगलवार को प्रारंभ हो गया. शाही स्नान से पहले भव्य शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया. इस दौरान साधु-संत, महंत, महामंडलेश्वर आदि लोग उपस्थित रहे.

kumbh mela shobha yatra
शोभा यात्रा में साधु-संत, महंत, महामंडलेश्वर मौजूद रहे
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 11:50 AM IST

मथुरा: कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक 2021 का द्वितीय शाही स्नान मंगलवार को प्रारंभ हो गया, जिसमें शाही स्नान से पूर्व प्रात काल के समय तीनों अनी अखाड़ा द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया. इस दौरान साधु संत महंत महामंडलेश्वर आदि लोग उपस्थित रहे. शोभा यात्रा का शुभारंभ देवरहा बाबा मुख्य मार्ग से होकर नगर भ्रमण करते हुए शाही स्नान घाट पर पर जाकर समाप्त हुई. जहां सभी संतों ने एक साथ मिलकर यमुना नदी में आस्था की डुबकी लगाई और द्वितीय शाही स्नान को सफल बनाया.

शोभा यात्रा में साधु-संत, महंत, महामंडलेश्वर मौजूद रहे
कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक 2021 कुंभ मेला दिन प्रतिदिन अपने वैभव की ओर बढ़ता जा रहा है .जिसमें कि बाहर से हजारों की तादाद में श्रद्धालु वृंदावन आ रहे हैं .इसी क्रम में मंगलवार को द्वितीय शाही स्नान शोभायात्रा नगर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बैंड बाजा, घोड़ा, ऊंट आदि के साथ नगर में निकाली गई .जिसमें हजारों की संख्या में संत महंत नगर में भ्रमण करते हुए चल रहे थे. शाही स्नान शोभायात्रा नगर में भ्रमण करती हुई बांके बिहारी मंदिर, बनखंडी ,लोहा बाजार, शाहजी मंदिर, राधा रमण मंदिर, केसी घाट होती हुई शाही स्नान घाट पर जाकर समाप्त हुई.
kumbh mela shobha yatra
वृंदावन कुंभ 2021

कुंभ मेले का आगाज होते ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखने को मिल रहा है .जिसमें लाखों की तादाद में श्रद्धालु कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में घूमने आ रहे हैं साथ ही यमुना महारानी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं .आपको बताते चलें कि मंगलवार को द्वितीय शाही स्नान है, जिसमें सभी संत नगर में शोभा यात्रा करते हैं. साथ ही उसके बाद यमुना में आस्था की डुबकी लगाते हैं, जिसके बाद सभी श्रद्धालु यमुना जी में आस्था की डुबकी लगाते हैं और पुण्य कमाते हैं.

मथुरा: कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक 2021 का द्वितीय शाही स्नान मंगलवार को प्रारंभ हो गया, जिसमें शाही स्नान से पूर्व प्रात काल के समय तीनों अनी अखाड़ा द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया. इस दौरान साधु संत महंत महामंडलेश्वर आदि लोग उपस्थित रहे. शोभा यात्रा का शुभारंभ देवरहा बाबा मुख्य मार्ग से होकर नगर भ्रमण करते हुए शाही स्नान घाट पर पर जाकर समाप्त हुई. जहां सभी संतों ने एक साथ मिलकर यमुना नदी में आस्था की डुबकी लगाई और द्वितीय शाही स्नान को सफल बनाया.

शोभा यात्रा में साधु-संत, महंत, महामंडलेश्वर मौजूद रहे
कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक 2021 कुंभ मेला दिन प्रतिदिन अपने वैभव की ओर बढ़ता जा रहा है .जिसमें कि बाहर से हजारों की तादाद में श्रद्धालु वृंदावन आ रहे हैं .इसी क्रम में मंगलवार को द्वितीय शाही स्नान शोभायात्रा नगर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बैंड बाजा, घोड़ा, ऊंट आदि के साथ नगर में निकाली गई .जिसमें हजारों की संख्या में संत महंत नगर में भ्रमण करते हुए चल रहे थे. शाही स्नान शोभायात्रा नगर में भ्रमण करती हुई बांके बिहारी मंदिर, बनखंडी ,लोहा बाजार, शाहजी मंदिर, राधा रमण मंदिर, केसी घाट होती हुई शाही स्नान घाट पर जाकर समाप्त हुई.
kumbh mela shobha yatra
वृंदावन कुंभ 2021

कुंभ मेले का आगाज होते ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा देखने को मिल रहा है .जिसमें लाखों की तादाद में श्रद्धालु कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में घूमने आ रहे हैं साथ ही यमुना महारानी में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं .आपको बताते चलें कि मंगलवार को द्वितीय शाही स्नान है, जिसमें सभी संत नगर में शोभा यात्रा करते हैं. साथ ही उसके बाद यमुना में आस्था की डुबकी लगाते हैं, जिसके बाद सभी श्रद्धालु यमुना जी में आस्था की डुबकी लगाते हैं और पुण्य कमाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.