मथुराः जिले में शुक्रवार को छोटे-छोटे बच्चों ने यातायात जागरूकता रैली निकालकर बड़ों को सीख दी. स्कूली छात्र-छात्राएं स्लोगन लिखी पट्टिकाएं हाथों में लेकर चल रहे थे. बच्चे नारे लगाते हुए लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रहे थे. यह आयोजन सड़क सुरक्षा माह के तहत किया गया था. गौरतलब है कि सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस हर रोज विभिन्न प्रकार से कार्यक्रम आयोजित कर रही है.
एसपी ट्रैफिक ने जानकारी दी
आयोजन में एसपी ट्रैफिक कमल किशोर ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत हर रोज हो रहे सड़क हादसों को गंभीरता से लेते हुए लोगों को विभिन्न प्रकार से जागरूक किया जा रहा है. मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि लोग दोपहिया वाहनों पर हेलमेट लगाकर चलें और तीन सवारी ना चलें. वहीं, दोपहिया वाहन को सही गति पर चलाएं.
चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का विशेष ध्यान रखें और गति को नियंत्रण में रखकर वाहन चलाएं .अक्सर देखा जाता है कि जरा सी लापरवाही हमारी जान के लिए और दूसरों की जान के लिए भारी पड़ जाती है.
आकर्षक रही रैली
यातायात पुलिस मथुरा की ओर से स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकलवाई गई. जन जागरूकता रैली पुलिस लाइन से लेकर टैंक चौराहे तक पहुंची, फिर टैंक चौराहे से वापस पुलिस लाइन पहुंची. इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने हाथों में यातायात के बारे में स्लोगन लिखी हुई तख्तियां पकड़ रखी थीं. रास्ते में बच्चे लोगों को जागरूक भी कर रहे थे.