ETV Bharat / state

स्कूली छात्राओं ने यातायात नियमों को लेकर लोगों को किया जागरूक - मथुरा का समाचार

मथुरा में सड़क सुरक्षा महीने के तहत भूतेश्वर चौराहा से नया बस स्टैंड तक स्कूली छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली. यातायात पुलिस की सहायता से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस रैली का आयोजन किया गया

स्कूली छात्राओं ने यातायात नियमों को लेकर लोगों को किया जागरूक
स्कूली छात्राओं ने यातायात नियमों को लेकर लोगों को किया जागरूक
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 5:14 PM IST

मथुराः आज सड़क सुरक्षा महीना के तहत स्कूली छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली. ये रैली भूतेश्वर चौराहा से नया बस स्टैंड तक निकाली गयी. यातायात पुलिस ने स्कूली छात्राओं के माध्यम से सहायता नियमों के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस रैली का आयोजन किया था. लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को गंभीरता से लेते हुए सरकार यातायात महीना मना रही है. इसकी सहायता से लोगों को यातायात नियमों के लिए जागरूक किया जा रहा है. जिससे रोजाना हो रहे सड़क हादसों पर नियंत्रण पाया जा सके.

स्लोगन लेकर सड़कों पर उतरीं छात्रायें
स्लोगन लेकर सड़कों पर उतरीं छात्रायें

यातायात नियमों को लेकर फैलायी जा रही जागरूकता

भारी संख्या में स्कूली छात्रायें हाथों में यातायात नियमों का स्लोगन लेकर रैली में शामिल हुईं. लोगों को उन्होंने यातायात के नियमों को लेकर जागरूक किया. अध्यापक दिनेश शर्मा के मुताबिक पूरे देश में लगातार लोगों की लापरवाही और यातायात नियमों की अनदेखी के चलते सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं, तो वहीं कई लोगों की जाने चली जाती हैं.

छात्राओं ने अपने स्लोगन में लिखा था, दुर्घटना से देर भली, सावधानी हटी दुर्घटना घटी. अगर हम संयम के साथ गाड़ी चलायें, तो कई हादसों से बच सकते हैं. हमें गाड़ी चलाते समय हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए. स्कूटर और बाइक सवार को हमेशा हेलमेट पहन कर ही चलना चाहिये. वहीं चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाकर लिमिट स्पीड में चलना चाहिए. इन नियमों का पालन कर हम अपने साथ दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं.

मथुराः आज सड़क सुरक्षा महीना के तहत स्कूली छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली. ये रैली भूतेश्वर चौराहा से नया बस स्टैंड तक निकाली गयी. यातायात पुलिस ने स्कूली छात्राओं के माध्यम से सहायता नियमों के बारे में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस रैली का आयोजन किया था. लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों को गंभीरता से लेते हुए सरकार यातायात महीना मना रही है. इसकी सहायता से लोगों को यातायात नियमों के लिए जागरूक किया जा रहा है. जिससे रोजाना हो रहे सड़क हादसों पर नियंत्रण पाया जा सके.

स्लोगन लेकर सड़कों पर उतरीं छात्रायें
स्लोगन लेकर सड़कों पर उतरीं छात्रायें

यातायात नियमों को लेकर फैलायी जा रही जागरूकता

भारी संख्या में स्कूली छात्रायें हाथों में यातायात नियमों का स्लोगन लेकर रैली में शामिल हुईं. लोगों को उन्होंने यातायात के नियमों को लेकर जागरूक किया. अध्यापक दिनेश शर्मा के मुताबिक पूरे देश में लगातार लोगों की लापरवाही और यातायात नियमों की अनदेखी के चलते सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं, तो वहीं कई लोगों की जाने चली जाती हैं.

छात्राओं ने अपने स्लोगन में लिखा था, दुर्घटना से देर भली, सावधानी हटी दुर्घटना घटी. अगर हम संयम के साथ गाड़ी चलायें, तो कई हादसों से बच सकते हैं. हमें गाड़ी चलाते समय हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए. स्कूटर और बाइक सवार को हमेशा हेलमेट पहन कर ही चलना चाहिये. वहीं चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाकर लिमिट स्पीड में चलना चाहिए. इन नियमों का पालन कर हम अपने साथ दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.