मथुराः जिले के छटीकरा वृंदावन रोड स्थित श्रीकृष्णा आश्रम में आयोजित उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के त्रै-वार्षिक चुनाव व अधिवेशन में बुधवार को कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने हिस्सा लिया. इस दौरान मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि अससुद्दीन ओवैसी देश की संस्कृति और संस्कार नहीं जानते हैं. उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत विपक्षी दलों से मिले हुए हैं.
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने बताया कि दुर्भाग्य से एक जिले के एक गांव के अंदर डेंगू के ज्यादा केस आए थे. यहां आते ही जिलाधिकारी मथुरा और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की है. उन्होंने निर्देश दिया है कि हर हालत में एंटी लारवा की स्प्रे करें. साफ सफाई से संबंधित अलग-अलग टीम लगाकर रोकथाम करने का प्रयास करें. हम जल्दी से जल्दी डेंगू पर नियंत्रण पा लेंगे. मंत्री ने कहा कि लेकिन दुर्भाग्य से कुछ जो बच्चे हताहत हुए हैं वह बहुत दुखद है. लेकिन हम विश्वास दिलाना चाहते हैं कि पूरी मुस्तैदी के साथ उपचार के लिए जनता के साथ खड़े हुए हैं. मंत्री ने कहा कि अस्पतालों में बेड बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-असदुद्दीन ओवैसी ने RSS प्रमुख पर किया कटाक्ष, कहा- इतिहास नहीं जानते मोहन भागवत
एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि अचानक अधिक बच्चे बीमार पड़ गए, जिसकी वजह से एक बेड पर 2 बच्चों को भर्ती करना पड़ा. उन्होंने कहा कि बेड की व्यवस्था नहीं थी तो जो बच्चे उपचार के लिए आ रहे हैं उनको हम वापस नहीं कर सकते. ज्यादा से ज्यादा बेड हों इस बात को मैं मानता हूं और उसकी व्यवस्था हम लोग कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि अगर पुरानी सरकार होती तो वह कहती हमारे पास जगह नहीं है, आप जाओ.
ओवैसी के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ओवैसी द्वारा जिस भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, मुझे लगता है कि वह समाज को बांटने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि ओवैसी न ही देश की संस्कृति जानते हैं और न ही संस्कार जानते हैं. ओवैसी की भाषा से उनका थोड़ा बहुत प्रतिनिधित्व है, वह भी कम हो जाएगा. वहीं जब उनसे पूछा गया कि राकेश टिकैत कह रहे हैं चुनाव में भाजपा को हराएंगे. इस पर मंत्री ने कहा कि अल्लाह हू अकबर का नारा देते हैं. यह नारा तो सारे विपक्षी दल दे रहे हैं, वह भी तो उन्हीं के साथ मिले हुए हैं, वह भी वही कर रहे हैं.
बता दें कि एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सुलतानपुर में कहा था कि RSS प्रमुख मोहन भागवत इतिहास नहीं जानते हैं. इस्लाम तलवार और बादशाहों की वजह से नहीं बल्कि सूफी और प्रार्थना करने वालों की वजह से हिंदुस्तान में आया.