मथुराः आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी, राज्यसभा सांसद तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह मंगलवार शाम को मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने संभावित जिला पंचायत उम्मीदवारों से मुलाकात कर पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित किया. वहीं संजय सिंह भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर होते हुए जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा बौखलाकर परेशान होकर फिर से एक बार प्रयास किया जा रहा है कि दिल्ली सरकार को गैर संवैधानिक ढंग से, अलोकतांत्रिक ढंग से एक बिल लाकर खत्म कर दिया जाए. गलत तरीके से एलजी का शासन लाने की कोशिश की जा रही है.
होगा विरोध प्रदर्शन
इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करेगी और महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा. यह गैर संवैधानिक और अलोकतांत्रिक बिल है जो पार्लियामेंट के अंदर लाया गया है, जिसका हम लोग सड़क से लेकर संसद तक विरोध करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के संबंध में फैसला दिया है, जिसमें साफ तौर पर कहा है कि लॉ एंड ऑर्डर, पुलिस और जमीन इन तीन मुद्दों को छोड़कर सारे अधिकार दिल्ली सरकार के पास हैं.
इसे भी पढ़ेंः गोकुल में खेली गई फूलों और लड्डुओं से होली, अब लट्ठमार होली का इंतजार
केजरीवाल की स्वीकार्यता बढ़ी
संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल जी के शिक्षा मॉडल, केजरीवाल जी के चिकित्सा मॉडल, केजरीवाल जी के बिजली फ्री के मॉडल, केजरीवाल जी के पानी के फ्री के मॉडल, केजरीवाल जी ने जिस तरह से दिल्ली में काम किया है उसकी चर्चा और उसकी स्वीकार्यता पूरे देश में बढ़ रही है. इससे बौखला कर हमारी सरकार को खत्म करने के लिए एलजी का शासन लाने के लिए एक गैर संवैधानिक बिल पार्लियामेंट के अंदर लाया गया है.
किसान आंदोलन से डरी भाजपा
संजय सिंह ने कहा कि यह तो स्पष्ट हो गया है जिला पंचायत के चुनाव में भारी हेराफेरी करने की और अपने चहेते लोगों को चुनाव लड़ाने की भारतीय जनता पार्टी की योजना के कारण चुनाव के ऊपर रोक लगी है. किसान आंदोलन की वजह से भारतीय जनता पार्टी पंचायत चुनाव नहीं कराना चाहती है. किसान आंदोलन की वजह से भारतीय जनता पार्टी ने सिंबल पर चुनाव कराने का फैसला बदल दिया. किसान आंदोलन की वजह से भाजपा के प्रत्याशियों को गांव में घुसने नहीं दिया जा रहा है. ऐसी परिस्थितियां जन्म ले रही हैं उनके विधायकों को मंत्रियों को जाने नहीं दिया जा रहा. मुझे लगता है कि पंचायत का चुनाव भारतीय जनता पार्टी और आदित्यनाथ जी की सरकार लगातार टालने और उसमें तमाम हेराफेरी करने की कोशिश में लगी हुई है. जो भी परिस्थितियां हैं आम आदमी पार्टी इस चुनाव में पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी और इस चुनाव को जीतने का भरसक प्रयास करेगी.