मथुरा: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने पिछले दिनों विवादित बयान देते हुए रामराज्य की तुलना निजाम ए मुस्तफा से की थी. जिसके चलते साधु संतों में आक्रोश फैल गया. इसपर पलटवार करते हुए अब शनिवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के नेता दिनेश चंद शर्मा ने कहा भगवान उनको सद्बुद्धि दें. भारत में रहकर ऐसे लोग भारत की ही बुराई करते हैं. हिंदू धर्म भाईचारा प्रेम भावना पैदा करता है. किसी को मारने काटने की सोचता भी नहीं है.
दरअसल, पिछले दिनों एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने रामराज्य की तुलना निजाम ए मुस्तफा से की थी. उसके बाद शनिवार को वृंदावन के साधु संत धर्माचार्य ने सलमान खुर्शीद के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि भगवान इनको सद्बुद्धि दें. राम राज्य में तो मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने लंका पर विजय प्राप्त की और रावण का वध किया था. रावण के भाई विभीषण को लंका का राजा बनाया था.
आगे कहा कि राजा बाली का वध करके सुग्रीव को राज्य देकर राजा बनाया गया. हिंदू धर्म कभी भी किसी को घृणा और मारने काटने की बात नहीं करता. सब को एक समान भाईचारा बनाकर रखता है. लेकिन निजाम ए मुस्तफा में मठ मंदिरों को तोड़ा गया. हिंदुओं का कत्ल किया गया और एक दूसरे में द्वेष भावना पैदा की गई. वहीं, हिंदूवादी नेता दिनेश चंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद ने जो विवादित बयान दिया है. उसकी निंदा करते हैं. राम राज्य में हमेशा से भाईचारा एक दूसरे को समान व्यवहार दिया जाता था. लेकिन निजाम ए मुस्तफा ने हिंदुओं के साथ गलत किया था. उनकी हत्या की थी.
यह भी पढ़ें- Mirzapur News:डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव को लेकर दिया ये बयान