मथुरा: कोरोना वायरस संक्रमण के चलते भारत सरकार द्वारा 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इस दौरान गरीब, मजदूरों व सड़क किनारे गुजर-बसर करने वाले लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
इनकी मदद के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं, समाजसेवी, साधु-संत आगे आ रहे हैं और गरीब असहाय मजदूर वर्ग के लोगों की सहायता कर रहे हैं. वहीं वृंदावन के साधु-संतों का कहना है कि प्रशासन से समन्वय न होने के कारण भोजन वितरण करने में दिक्कतें आ रही हैं.
महामंडलेश्वर राधा प्रसाद देव जी महाराज की अध्यक्षता में परिक्रमा मार्ग स्थित भागवत मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया गया. संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने नगर निगम वृंदावन जोन के अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी एवं कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे से समस्या के समाधान को लेकर चर्चा की.
आचार्य मृदुल कांत ने बताया कि समन्वय ने होने से कहीं भोजन अधिक पहुंच जाता है तो कहीं कम पहुंच जाता है. गरीब, असहाय मजदूर वर्ग के लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है.