मथुरा: वृंदावन में कुंभ पूर्व वैष्णव अनी, वैष्णव साधु संतों की पेशवाई (शोभायात्रा) धूमधाम से निकाली जा रही है. मिनी कुंभ स्थल से निकाली जा रही शोभायात्रा में तीन अनी अखाड़े और अट्ठारह वैष्णव समाज के अखाड़े और पेशवाई शोभायात्रा निकाली जा रही है. बैंडबाजे के साथ ऊंट-घोड़ा और घोड़ा-बग्गी पर सवार होकर साधु-संत निकले. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
हरिद्वार कुंभ से पूर्व वैष्णव बैठक 16 फरवरी से प्रारंभ हुई थी. पूर्णिमा के दिन साधु संतों का पहला शाही स्नान दोपहर 12:00 बजे प्रारंभ हुआ, जिसको लेकर वैष्णव साधु संतों की भव्य पेशवाई शोभायात्रा वृंदावन कस्बे में बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई.
वैष्णव साधु संत
वैष्णव साधु संत पेशवाई यात्रा में श्री महंत, चतुर संप्रदाय के श्री महंत, जगत गुरु रामानंदाचार्य, वल्लभाचार्य, निंबार्काचार्य, जगद्गुरु मध्य गौड़श्वर, अखाड़े के नागा साधु संत महंत, महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, द्वाराचार्य, आचार्य नागा साधु संत पेशवाई भव्य शोभा यात्रा में शामिल हुए .
जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
वैष्णव संतों की पेशवाई शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए. धर्मदास महाराज ने बताया कि वैष्णव समाज के पेशवाई शोभायात्रा में हनुमान जी पधार चुके हैं. सभी देवताओं का आगमन हो चुका है. भव्यता के साथ पेशवाई शोभा यात्रा वृंदावन कस्बे में निकाली जा रही है, जिसमें देश के कोने-कोने से वैष्णव समाज के साधु संत महामंडलेश्वर खालसा सभी यहां पधारे हैं.