ETV Bharat / state

मथुरा: दबंगों ने महंत से की मारपीट, संतों ने लगाई डीएम से न्याय की गुहार - saints appealed to dm about violence of crooks

उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्राचीन मंदिर घेदोकर के महंत के साथ गांव के महंतों ने मारपीट की. गुरुवार को शहर के सभी संत जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे. डीएम ने संतों को आश्वासन दिया कि वह जांच कराकर उचित कार्रवाई करेंगे.

etv bharat
डीएम कार्यालय पहुंचे संत
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 8:01 PM IST

मथुरा: जिले के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत गिडोह गांव में प्राचीन मंदिर घेदोकर में किशोरी दास जी महाराज महंत के रूप में मंदिर में लंबे समय से पूजा अर्चना करते चले आए हैं. गांव के ही दबंगों ने मंदिर की जमीन और मंदिर से लगी हुई पोखर की जमीन को हड़पने के उद्देश्य से किशोरी दास महाराज जी के साथ जमकर मारपीट की. जानकारी पर जिले के सभी संत जिलाधिकारी के पास न्याय की गुहार लेकर पहुंचे.

डीएम कार्यालय पहुंचे संत.

दबंगों ने महंत के साथ की मारपीट
दरअसल छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत गिडोह गांव में प्राचीन घेदोकर मंदिर बना है, जहां तालाब भी लगा हुआ है. मंदिर की देखभाल और पूजा पिछले 19 सालों से किशोरी दास जी महाराज कर रहे हैं. गांव के कुछ दबंगों ने उक्त मंदिर और बाग की जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहा. महंत किशोरी दास जी महाराज ने विरोध किया तो दबंगों ने महाराज के साथ मारपीट की.

संतों ने डीएम से लगाई गुहार
घटना की जानकारी के बाद जिले भर के संतों में रोष व्याप्त है. इसके चलते जिले भर के संत एकत्रित होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई. वहीं जिलाधिकारी ने संतों को आश्वासन दिया कि वह घटना की जांच कराकर उचित कार्रवाई करेंगे.

इसे भी पढ़ें:- मथुराः होली महोत्सव के लिए बरसाना में शुरू हुईं तैयारियां

इस समय पूरे देश में साधु संतों के ऊपर दबंगों द्वारा अत्याचार किया जा रहा है. ऐसे ही किशोरी दास जी महाराज के ऊपर दबंगों ने जानलेवा हमला किया और उनको जमकर पीटा. हमने जिला अधिकारी से गुहार लगाई है. उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.
-नवल गिरी महाराज, महामंडलेश्वर

मथुरा: जिले के छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत गिडोह गांव में प्राचीन मंदिर घेदोकर में किशोरी दास जी महाराज महंत के रूप में मंदिर में लंबे समय से पूजा अर्चना करते चले आए हैं. गांव के ही दबंगों ने मंदिर की जमीन और मंदिर से लगी हुई पोखर की जमीन को हड़पने के उद्देश्य से किशोरी दास महाराज जी के साथ जमकर मारपीट की. जानकारी पर जिले के सभी संत जिलाधिकारी के पास न्याय की गुहार लेकर पहुंचे.

डीएम कार्यालय पहुंचे संत.

दबंगों ने महंत के साथ की मारपीट
दरअसल छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत गिडोह गांव में प्राचीन घेदोकर मंदिर बना है, जहां तालाब भी लगा हुआ है. मंदिर की देखभाल और पूजा पिछले 19 सालों से किशोरी दास जी महाराज कर रहे हैं. गांव के कुछ दबंगों ने उक्त मंदिर और बाग की जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहा. महंत किशोरी दास जी महाराज ने विरोध किया तो दबंगों ने महाराज के साथ मारपीट की.

संतों ने डीएम से लगाई गुहार
घटना की जानकारी के बाद जिले भर के संतों में रोष व्याप्त है. इसके चलते जिले भर के संत एकत्रित होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई. वहीं जिलाधिकारी ने संतों को आश्वासन दिया कि वह घटना की जांच कराकर उचित कार्रवाई करेंगे.

इसे भी पढ़ें:- मथुराः होली महोत्सव के लिए बरसाना में शुरू हुईं तैयारियां

इस समय पूरे देश में साधु संतों के ऊपर दबंगों द्वारा अत्याचार किया जा रहा है. ऐसे ही किशोरी दास जी महाराज के ऊपर दबंगों ने जानलेवा हमला किया और उनको जमकर पीटा. हमने जिला अधिकारी से गुहार लगाई है. उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.
-नवल गिरी महाराज, महामंडलेश्वर

Intro:छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत गिडोह गांव में प्राचीन मंदिर घेदोकर है जिसमें किशोरी दास जी महाराज महंत के रूप में मंदिर में लंबे समय से पूजा अर्चना करते चले आए हैं .जिनके साथ गांव के ही दबंगों द्वारा मंदिर की जमीन और मंदिर से लगी हुई पोखर की जमीन को हड़पने के उद्देश्य से किशोरी दास महाराज जी के साथ जमकर मारपीट की गई .जिससे कि वह मंदिर को छोड़कर चले जाएं और गांव के ही दबंग जमीन पर कब्जा कर ले .घटना की जानकारी लगते ही जनपद भर के सभी संतों में भारी रोष व्याप्त हो चला ,जिसके चलते सभी संत जिलाधिकारी के पास गुहार लेकर पहुंचे.


Body:दरअसल छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत गिडोह गांव में प्राचीन घेदोकर मंदिर बना हुआ है ,और तालाब का बाग लगा हुआ है मंदिर की देखभाल व पूजा पिछले 19 साल से किशोरी दास जी महाराज करते चले आ रहे हैं .गांव के कुछ दबंग लोगों ने उक्त मंदिर व बाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है. जिसका कि जब मंदिर के महंत किशोरी दास जी महाराज ने विरोध किया तो दबंग महाराज के पीछे पड़ गए ,और मौका देखते ही दबंगों द्वारा किशोरी दास जी महाराज की जमकर पिटाई कर दी गई. जैसे ही जनपद के अन्य संतों को इस घटना के बारे में जानकारी हुई तो संतों में भारी रोष व्याप्त हो चला. जिसके चलते जनपद भर के संत एकत्रित होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां संतों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिला अधिकारी से सारे घटनाक्रम को बताया. वहीं जिलाधिकारी महोदय ने संतों को आश्वासन दिया कि वह घटना की जांच कराकर उचित कार्यवाही कर आएंगे.


Conclusion:मंदिर की महंत की दबंगों द्वारा पिटाई के बाद अब जनपद भर के सभी संतों में रोष व्याप्त हो चला है. जिसके बाद साधु-संतों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिला अधिकारी से गुहार लगाई. वही जानकारी देते हुए महामंडलेश्वर नवल गिरि महाराज ने बताया कि इस समय पूरे देश में यही हाल है. साधु संतों के ऊपर दबंगों द्वारा अत्याचार किया जा रहा है .ऐसे ही किशोरी दास जी महाराज के ऊपर दबंगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया, और उन को जमकर पीटा गया. हमने जिला अधिकारी महोदय से गुहार लगाई है उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.
बाइट- महामंडलेश्वर नवल गिरी महाराज
काउंटर बाइट- जिलाधिकारी मथुरा सर्वज्ञ राम मिश्र
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.