ETV Bharat / state

आमरण अनशन पर बैठे संत, कहा- अवैध वसूली कर रहे अस्पतालों पर हो कार्रवाई - मथुरा में अस्पतालों में अवैध वसूली

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में साधु-संतों ने अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों से अधिक वसूली का विरोध किया है. साधुओं का कहना है कि अनेक स्थानों पर फीस के नाम पर मोटी वसूली हो रही है.

मथुरा
मथुरा
author img

By

Published : May 7, 2021, 8:40 PM IST

मथुराः जिले में अनेक साधु-संत आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. साधुओं का कहना है कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस मुश्किल दौर में कुछ अस्पताल मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए उनसे फीस के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं. कई अस्पतालों के ऊपर जनपद मथुरा में तो गंभीर आरोप भी लग रहे हैं.

आमरण अनशन

ये बोले धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय संयोजक
धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य बद्रीश ने बताया कि विश्वव्यापी कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा है. आमजन इससे त्रस्त है. लोग इस महामारी से जूझ रहे हैं. कुछ निजी चिकित्सालय अधिक धन कमाने के लालच में मरीजों के साथ में अन्याय और अत्याचार कर रहे हैं. उनसे धन की लूट कर रहे हैं और उनकी जान भी नहीं बच पा रही है. हम समाचारों के माध्यम से देख रहे हैं कि मरीज रात को भर्ती हुआ और शाम को ही उसकी मौत हो गई और उसके परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी गई. जब परिजनों को पता चलता है कि मरीज पहले ही मर चुका है तो परिजन इसका विरोध करते हैं तो अस्पताल प्रशासन द्वारा परिजनों के साथ अभद्रता की जाती है. जब तक ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई नहीं होती तब तक हमारे द्वारा आमरण अनशन जारी रखा जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः "मैं आप से क्षमा चाहता हूं" कहकर सीओ ने क्यों जोड़े हाथ...देखें वीडियो

कई अस्पतालों की जांच
जिले के कई निजी अस्पतालों में लूट, अव्यवस्था, मरीजों के प्रति लापरवाही, तीमारदारों से अभद्रता के ऑडियो और वीडियो भी लगातार वायरल हो रहे हैं. ऐसे कई अस्पतालों के ऊपर प्रशासन द्वारा जांच बिठाई गई है.

मथुराः जिले में अनेक साधु-संत आमरण अनशन पर बैठ गए हैं. साधुओं का कहना है कि कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस मुश्किल दौर में कुछ अस्पताल मरीजों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए उनसे फीस के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं. कई अस्पतालों के ऊपर जनपद मथुरा में तो गंभीर आरोप भी लग रहे हैं.

आमरण अनशन

ये बोले धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय संयोजक
धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य बद्रीश ने बताया कि विश्वव्यापी कोरोना महामारी का प्रकोप चल रहा है. आमजन इससे त्रस्त है. लोग इस महामारी से जूझ रहे हैं. कुछ निजी चिकित्सालय अधिक धन कमाने के लालच में मरीजों के साथ में अन्याय और अत्याचार कर रहे हैं. उनसे धन की लूट कर रहे हैं और उनकी जान भी नहीं बच पा रही है. हम समाचारों के माध्यम से देख रहे हैं कि मरीज रात को भर्ती हुआ और शाम को ही उसकी मौत हो गई और उसके परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी गई. जब परिजनों को पता चलता है कि मरीज पहले ही मर चुका है तो परिजन इसका विरोध करते हैं तो अस्पताल प्रशासन द्वारा परिजनों के साथ अभद्रता की जाती है. जब तक ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई नहीं होती तब तक हमारे द्वारा आमरण अनशन जारी रखा जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः "मैं आप से क्षमा चाहता हूं" कहकर सीओ ने क्यों जोड़े हाथ...देखें वीडियो

कई अस्पतालों की जांच
जिले के कई निजी अस्पतालों में लूट, अव्यवस्था, मरीजों के प्रति लापरवाही, तीमारदारों से अभद्रता के ऑडियो और वीडियो भी लगातार वायरल हो रहे हैं. ऐसे कई अस्पतालों के ऊपर प्रशासन द्वारा जांच बिठाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.