ETV Bharat / state

मथुरा: विदेशी महिला ने की छत से कूदने की कोशिश

उत्तर प्रदेश के मथुरा में विदेशी महिला ने मानसिक तनाव के चलते छत से कूदने की कोशिश की. प्रेमी साधु की मौत की वजह से विदेशी महिला तनाव में आ गई थी, जिसके चलते उसने जान देने की कोशिश की.

मानसिक तनाव में विदेशी महिला.
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 9:23 AM IST

मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत रमणरेती क्षेत्र स्थित मधुबन कॉलोनी में पिछले कई दिनों से तनाव के चलते विदेशी महिला ने हंगामा करते हुए छत से कूदने की कोशिश की. मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिला शांत होने की बजाय जमकर हंगामा करने लगी.

विदेशी महिला ने किया हंगामा.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: अचानक आग का गोला बना ट्रक, चालक ने कूदकर बचाई जान

विदेशी महिला ने की छत से कूदने की कोशिश

  • रसिया निवासी 36 वर्षीय विक्टोरिया कालू गीना पिछले काफी समय से उड़ीसा में अमित के साथ शादी करके मधुबन कॉलोनी में रह रही थी.
  • अमित के कुछ महीने पूर्व यहां से जाने के बाद उसका संपर्क परिक्रमा मार्ग स्थित विशेश्वर कृपा कुंज साधु बाबा शरण बिहार से हुआ.
  • 21 सितंबर को साधु शरण बिहारी ने आश्रम के कमरे में पंखे से लटककर फांसी लगा ली.
  • साधु की मौत की वजह से विदेशी महिला मानसिक तनाव में आ गई.
  • हंगामा कर रही महिला सिर्फ शरण बिहारी के पास जाने की रट लगाई हुई थी.
  • वह महिला पुलिस और समाजसेवी लक्ष्मी गौतम के साथ विश्वेश्वर कृपा कुंज आश्रम पर पहुंची.
  • शरण बिहारी की मौत से पहले महिला का आश्रम में आना-जाना था.
  • पुलिसकर्मियों ने आश्रम के महंत किशोरी शरण से दोनों के बीच संबंध को लेकर सवाल पूछे तो महाराज सवालों के गोल मोल जवाब देने लगे.
  • शरण बिहारी ने अपने सुसाइड नोट में अपने गुरु से वचन पूरा न करने की बात कहकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी.

शरण बिहारी की मौत के बाद से ही विक्टोरिया को ऐसा सदमा लगा, जिससे वह सुध बुध खो बैठी. तभी से अपने आप को और अपने 11 माह के मासूम बच्चे को चोट पहुंचाने पर तुली रहती है. इस महिला ने अपने मकान की दो मंजिला छत पर चढ़कर कूदने की कोशिश की, जिसे समय रहते आस-पड़ोस के लोगों ने रोककर बचा लिया.
-लक्ष्मी गौतम, समाज सेविका

मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत रमणरेती क्षेत्र स्थित मधुबन कॉलोनी में पिछले कई दिनों से तनाव के चलते विदेशी महिला ने हंगामा करते हुए छत से कूदने की कोशिश की. मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिला शांत होने की बजाय जमकर हंगामा करने लगी.

विदेशी महिला ने किया हंगामा.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: अचानक आग का गोला बना ट्रक, चालक ने कूदकर बचाई जान

विदेशी महिला ने की छत से कूदने की कोशिश

  • रसिया निवासी 36 वर्षीय विक्टोरिया कालू गीना पिछले काफी समय से उड़ीसा में अमित के साथ शादी करके मधुबन कॉलोनी में रह रही थी.
  • अमित के कुछ महीने पूर्व यहां से जाने के बाद उसका संपर्क परिक्रमा मार्ग स्थित विशेश्वर कृपा कुंज साधु बाबा शरण बिहार से हुआ.
  • 21 सितंबर को साधु शरण बिहारी ने आश्रम के कमरे में पंखे से लटककर फांसी लगा ली.
  • साधु की मौत की वजह से विदेशी महिला मानसिक तनाव में आ गई.
  • हंगामा कर रही महिला सिर्फ शरण बिहारी के पास जाने की रट लगाई हुई थी.
  • वह महिला पुलिस और समाजसेवी लक्ष्मी गौतम के साथ विश्वेश्वर कृपा कुंज आश्रम पर पहुंची.
  • शरण बिहारी की मौत से पहले महिला का आश्रम में आना-जाना था.
  • पुलिसकर्मियों ने आश्रम के महंत किशोरी शरण से दोनों के बीच संबंध को लेकर सवाल पूछे तो महाराज सवालों के गोल मोल जवाब देने लगे.
  • शरण बिहारी ने अपने सुसाइड नोट में अपने गुरु से वचन पूरा न करने की बात कहकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी.

शरण बिहारी की मौत के बाद से ही विक्टोरिया को ऐसा सदमा लगा, जिससे वह सुध बुध खो बैठी. तभी से अपने आप को और अपने 11 माह के मासूम बच्चे को चोट पहुंचाने पर तुली रहती है. इस महिला ने अपने मकान की दो मंजिला छत पर चढ़कर कूदने की कोशिश की, जिसे समय रहते आस-पड़ोस के लोगों ने रोककर बचा लिया.
-लक्ष्मी गौतम, समाज सेविका

Intro:वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत रमणरेती क्षेत्र स्थित मधुबन कॉलोनी में पिछले कई दिनों से मानसिक तनाव के चलते, विदेशी महिला ने हंगामा करते हुए छत से कूदने की कोशिश की. मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह से उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिला ने शांत होने की बजाय जमकर हंगामा काटा.


Body:जानकारी के अनुसार रसिया निवासी 36 वर्षीय विक्टोरिया कालू गीना पिछले काफी समय से उड़ीसा निवासी अमित नामक व्यक्ति के साथ शादी करके मधुबन कॉलोनी में रह रही थी .बताया जा रहा है कि अमित के कुछ महीने पूर्व यहां से जाने के बाद उसका संपर्क परिक्रमा मार्ग स्थित विशेश्वर कृपा कुंज साधु बाबा शरण बिहार जी के साथ हुआ था ,और उसके आश्रम पर आना जाना भी था .लेकिन 21 सितंबर को साधु शरण बिहारी ने आश्रम के कमरे में पंखे से लटककर फांसी लगा ली. माना जा रहा है कि उसी साधु की मौत की वजह से विदेशी महिला मानसिक तनाव में आ गई .हंगामा कर रही महिला सिर्फ शरण बिहारी के पास जाने की रट लगाई हुई थी, और आखिर में वह महिला पुलिस और समाजसेवी लक्ष्मी गौतम के साथ विश्वेश्वर कृपा कुंज आश्रम पर पहुंची. जहां पर वह मृतक शरण बिहारी जी से मिलने की जिद पर अड़ी रही. बताया जा रहा है कि शरण बिहारी की मौत से पहले महिला का आश्रम में आना जाना था .जब समाज सेविका लक्ष्मी गौतम और पुलिसकर्मियों ने आश्रम के महंत किशोरी शरण से दोनों के बीच संबंध को लेकर सवाल पूछे तो महाराज श्री सकपका गाय और सवालों के गोल मोल जवाब देने लगे .खेर मामला जो भी हो पर कुछ तो है जो इस पूरे मामले में छुपाया जा रहा है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शरण बिहारी ने अपने सुसाइड नोट में अपने गुरु से वचन पूरा न करने की बात कहकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी. सवाल उठता है कि आखिर ऐसा वह कौन सा वचन था जिसके बारे में मृतक ने सुसाइड नोट में जिक्र किया था, और खुद उनके गुरु किशोरी शरण महाराज भी इस बारे में पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों पर असहज महसूस कर रहे थे.


Conclusion:इधर शरण बिहारी की मौत के बाद से ही विक्टोरिया को ऐसा सदमा लगा, जो वह सुध बुध खो बैठी, और तभी से अपने आप को और अपने 11 माह के मासूम बच्चे को चोट पहुंचाने पर तुली रहती है. इस महिला ने अपने मकान की दो मंजिला छत पर चढ़कर कूदने की कोशिश की, जिसे समय रहते आस-पड़ोस के लोगों ने रोककर बचा लिया. इस बीच हाथापाई में चोटिल हुई महिला को पुलिस जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंची जहां से उसे पुलिस सुरक्षा में कृष्णा कुटीर आश्रय सदन में भेज दिया गया. इस बारे में समाज सेविका डॉ लक्ष्मी गौतम ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.
बाइट- लक्ष्मी गौतम समाज सेविका
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb_9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.