मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोवर्धन रोड अकबरपुर पर कहासुनी के बाद हुए झगड़े में हीरा नामक युवक घायल हो गया था. जहां आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने हीरा के शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया. परिजनों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क पर प्रदर्शन किया. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी अभिषेक तिवारी ने बताया कि हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत सतोहा गांव में 27 जुलाई को मारपीट हुई थी. जिसके परिपेक्ष में थाना हाईवे पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इस मामले में हीरा नामक व्यक्ति चोटिल हुआ था, जिसकी आज इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाते हुए मृतक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
घटना की जानकारी पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे. जहां गुस्साए परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर समझा-बुझाकर शांत कराया गया. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सड़क से जाम हटवाया और मामले को शांत करवाया.
इसे भी पढे़ं- मामूली विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, वीडियो वायरल