मथुरा : धर्मनगरी वृंदावन में कल कुंभ मेले में पहला शाही स्नान होने जा रहा है. इसे शासन प्रशासन ने इसे दिव्य और भव्य बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मेला स्थल पर कल सुबह से ही शाही स्नान शुरू हो जाएगा. इसके लिए तीनों अखाड़ों सहित साधु-संत और महंत को लेकर लगभग सात हजार लोग शाही स्नान करेंगे. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
यह भी पढ़ें : वैष्णव कुंभ मेले में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगा पुलिस बल
कुंभ मेले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा. जगह-जगह सीसीटीवी की मदद से कुंभ स्थल और यमुना घाटों की निगरानी की जाएगी. सभी साधु संतों द्वारा स्नान से पहले कुंभ मेले में शाही सवारी के द्वारा अपने-अपने अखाड़ों के पूर्वजों को नमन करते हुए उन्हें भी स्नान कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें : नया रंगजी मंदिर के ब्रह्मोत्सव में निकाली गई रथ यात्रा
जोरों पर चल रहीं तैयारियां
कार्ष्णि नागेंद्र महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि कल होने जा रहे पहले शाही स्नान की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. प्रशासन भी संतों और तीनों अखाड़ों के साथ बैठक कर रहा है. बताया कि शाही स्नान इसलिए किया जाता है कि जब अमृत कलश निकला तो देवताओं और दैत्यों के बीच उसे लेकर छीना-झपटी हुई. तब भगवान विष्णु ने कहा कि इस अमृत कलश को लेकर कहीं और चले जाइए. तो आकाश मार्ग से गरुड़ जी उस अमृत कलश को लेकर जा रहे थे. इसी बीच उस समय उन्होंने वृंदावन में विश्राम किया. तब से यहां कुंभ लगने लगा. इस दौरान संत साधना करते हैं, भजन करते हैं और तपस्या करते हैं.