ETV Bharat / state

मथुरा के हनुमान मंदिर से लाखों रुपये और सामान की लूट

author img

By

Published : May 11, 2021, 2:26 PM IST

मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र इलाके में सोमवार की देर रात 6 साधुओं को बेहोश कर लुटेरों ने मंदिर में जमकर लूटपाट की. मंदिर की दान पेटिका में रखे चार लाख रुपये की नगदी और सामान लूट कर फरार हो गए.

हनुमान मंदिर से लाखों रुपये और सामान की लूट
हनुमान मंदिर से लाखों रुपये और सामान की लूट

मथुराः जिले के नौहझील थाना क्षेत्र इलाके में सोमवार को 6 साधुओं को बेहोश कर लुटेरों ने मंदिर में जमकर लूटपाट की. मंदिर की दान पेटिका में रखे 4 लाख रुपये की नगदी और सामान लूट कर ले गए. घटना की सूचना मिलने के बाद सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और लुटेरों की तलाश के लिए टीमें बनाई. वहीं बेहोश साधुओं को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हनुमान मंदिर में लूट

नौहझील थाना क्षेत्र इलाके के सिद्ध स्थली झाड़ी वाले हनुमान मंदिर में अज्ञात लुटेरों ने 6 साधुओं को बेहोश करके जमकर लूटपाट की. मंदिर में लगे सीसीटीवी के डीवीआर लुटेरे अपने साथ लेकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों की जानकारी पर मंगलवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची. फिंगरप्रिंट की सहायता से लुटेरों की सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है.

मंदिर में लुटेरों ने की लूट
मंदिर में लुटेरों ने की लूट

लुटेरों की तलाश के लिए टीमें गठित

मंदिर परिसर में हुई लूट की वारदात के बाद कस्बे में हड़कंप मच गया है. पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. इसके साथ ही उनकी तलाश के लिए तीन टीमें गठित की हैं.

इसे भी पढ़ें- 114 ग्राम पंचायतों में हुए चुनाव की मतगणना आज, शाम आएंगे परिमाण

एसपी देहात श्रीश चंद के मुताबिक, मंगलवार की सुबह मंदिर परिसर में अज्ञात लुटेरों के लूटपाट करने की सूचना स्थानीय लोगों ने दी. मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची है. अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तीन टीमों द्वारा लगाकर तलाश की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

मथुराः जिले के नौहझील थाना क्षेत्र इलाके में सोमवार को 6 साधुओं को बेहोश कर लुटेरों ने मंदिर में जमकर लूटपाट की. मंदिर की दान पेटिका में रखे 4 लाख रुपये की नगदी और सामान लूट कर ले गए. घटना की सूचना मिलने के बाद सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और लुटेरों की तलाश के लिए टीमें बनाई. वहीं बेहोश साधुओं को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हनुमान मंदिर में लूट

नौहझील थाना क्षेत्र इलाके के सिद्ध स्थली झाड़ी वाले हनुमान मंदिर में अज्ञात लुटेरों ने 6 साधुओं को बेहोश करके जमकर लूटपाट की. मंदिर में लगे सीसीटीवी के डीवीआर लुटेरे अपने साथ लेकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों की जानकारी पर मंगलवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची. फिंगरप्रिंट की सहायता से लुटेरों की सुराग जुटाने की कोशिश की जा रही है.

मंदिर में लुटेरों ने की लूट
मंदिर में लुटेरों ने की लूट

लुटेरों की तलाश के लिए टीमें गठित

मंदिर परिसर में हुई लूट की वारदात के बाद कस्बे में हड़कंप मच गया है. पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. इसके साथ ही उनकी तलाश के लिए तीन टीमें गठित की हैं.

इसे भी पढ़ें- 114 ग्राम पंचायतों में हुए चुनाव की मतगणना आज, शाम आएंगे परिमाण

एसपी देहात श्रीश चंद के मुताबिक, मंगलवार की सुबह मंदिर परिसर में अज्ञात लुटेरों के लूटपाट करने की सूचना स्थानीय लोगों ने दी. मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची है. अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तीन टीमों द्वारा लगाकर तलाश की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.