मथुरा: थाना वृंदावन पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. वृंदावन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 25 हजार रुपये के इनामी लुटेरे को सुनरख तिराहे से गिरफ्तार किया. आरोपी ने अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर 14 फरवरी 2020 को लूट की घटना को अंजाम दिया था. तीन अभियुक्तों को पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है.
सिंडिकेट बैंक के एजेंट के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंश कुमार ,ताराचंद और बलराम सिंह को पहले ही थाना वृंदावन पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक आरोपी फरार चल रहा था.
चार लुटेरों ने मिलकर 14 फरवरी 2020 को बड़ौता रोड चोमुहां के पास सिंडिकेट बैंक के एजेंट के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसमें तीन अभियुक्तों को पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. एक आरोपी भोजपाल जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम था जो फरार चल रहा था. उसे वृंदावन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया, और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.
- राधेश्याम राय, एसपी क्राइम