मथुराः जिले के शेरगढ़ में पुलिस मुठभेड़ के बाद शातिर लुटेरों को खड़वई गांव के पास से गिरफ्तार किया गया. मुठभेड़ के दौरान मौके का फायदा उठाकर एक लुटेरा भागने में सफल रहा. पुलिस ने पकड़े गए लुटेरे के पास से अवैध तमंचा और चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की है.
- सूचना पर थाना शेरगढ़ पुलिस कोसी की तरफ से आ रहे वसीम और जगराम गुर्जर को खड़वई गांव के पास रोका लिया.
- लुटेरे पुलिस को देखकर फायरिंग करते हुए खेतों में चले गए.
- पुलिस ने अपना बचाव करते हुए वसीम को दबोच लिया.
- अंधेरे का फायदा उठाकर जगराम गुर्जर भागने में सफल रहा.
- पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा बरामद किया.
पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो पूर्व में हरियाणा में जेल जा चुका है. पकड़े गए अभियुक्त ने भागे हुए साथी का नाम जगराम गुर्जर बताया है, जिसकी जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. पकड़े गए आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया.
-जगदीश कालीरमन, क्षेत्राधिकारी