मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में सड़क दुर्घटना से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार मामला राया थाना क्षेत्र में मलय पेट्रोल पंप के पास के का है. जहां मृतक योगेंन्द्र की बाइक रोडवेज बस से टकरा गई. दुर्घटना के दौरान 28 वर्षीय योगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. मृतक योगेंन्द्र रिफाइनरी थाना क्षेत्र के नगला पोपी का निवासी था.
योगेंन्द्र एक फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन बॉय का काम करता था. घटना के वक्त योगेंन्द्र अपना काम खत्म करके घर लौट रहा था. लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस द्वारा पूरी घटना की छानवीन की जा रही है.