मथुरा: मथुरा के महावन थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 118 पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं पांच गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात एक टमाटर लदी मैक्स पिकअप खड़ी थी, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे कंटेनर ने पिकअप को टक्कर मार दी. जिसके बाद पिकअप पलट गई. इधर, गाड़ी के नीचे दबने से दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं पांच गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही एक्सप्रेस-वे पर तैनात सुरक्षाकर्मी व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, हादसे में मरे लोगों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज जांच शुरू कर दी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, आगरा के रहने वाले 51 वर्षीय सरदार सिंह, 28 वर्षीय दिनेश, रोहन सिंह, अमित कुमार, जितेंद्र, कुंवर सिंह, जगदीश आदि लोग आगरा से टमाटर भरकर मैक्स पिकअप गाड़ी से नोएडा मंडी की ओर जा रहे थे. जैसे ही यह लोग गाड़ी लेकर जनपद मथुरा के महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 118 पर पहुंचे तो गाड़ी अचानक से पंचर हो गई. जिसके चलते यह सड़क किनारे खड़ी कर मैक्स पिकअप गाड़ी का पंचर सही करने लगे. इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे कंटेनर ने खड़ी मैक्स पिकअप गाड़ी में टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही मैक्स पिकअप पलट गई. जिसके नीचे दबने से सरदार सिंह और दिनेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो वहीं अन्य 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें - चित्रकूट के मानिकपुर में फिर एक दलित किशोरी ने की आत्महत्या
नहीं थम रहे सड़क हादसे
जनपद मथुरा में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. वाहन चालकों की जरा सी लापरवाही उनके लिए और दूसरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. रोजाना हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवा रहे हैं तो वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. ताजा मामला बीती रात जनपद मथुरा के महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 118 का है. जहां खड़ी मैक्स पिकअप गाड़ी में तेज रफ्तार में आ रहे कंटेनमेंट ने टक्कर मार दी, जिसके चलते दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप