मथुरा: वृंदावन कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव देवी आटस के पास टेंपो पलटने से हुए हादसे में एक यात्री की मौत हो गई. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस ने पुत्र की तहरीर पर अज्ञात टेंपो चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
- जनपद जालौन के गांव इटोरा निवासी देवेंद्र के अनुसार उसके पिता राकेश बघेल और छोटा भाई पुष्पेंद्र बाबूगढ़ से टेंपो से छटीकरा जाने के लिए निकले थे.
- टेंपो गांव देवी आटस के समीप पहुंचा ही था कि तभी तेज गति होने के कारण अचानक चालक की लापरवाही के चलते टेंपो पलट गया.
- इस हादसे में राकेश बघेल बुरी तरह लहूलुहान हो गए.
- चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद लोग दौड़े.
- आनन-फानन में लोगों की मदद से परिजन राकेश बघेल को अस्पताल लेकर पहुंचे.
- अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.