ETV Bharat / state

यमुना एक्सप्रेसवे पर डीसीएम और रोडवेज बस की भिड़ंत, ड्राइवर की मौत और 14 यात्री घायल - Road accident in Farrukhabad

यूपी के मथुरा और फर्रुखाबाद में सड़क हादसा हो गया. मथुरा में बस और डीसीएम की टक्कर हो गई. वहीं, फर्रुखाबाद में स्कूली बस खाई में गिर गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 5:16 PM IST

मथुराः राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार सवारी से भरी हुई रोडवेज बस आगे चल रही डीसीएम में जा घुसी. इस हादसे में बस चालक 57 वर्षीय परशुराम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 14 सवारियां घायल हो गई. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस एवं यमुना एक्सप्रेसवे कर्मियों द्वारा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. यमुना एक्सप्रेसवे से क्षतिग्रस्त बस को दूसरे स्थान पर पहुंचाकर यातायात सुचारू करवाया गया.

बताया जा रहा है कि आजमगढ़ डिपो की सवारी से भरी हुई बस मंगलवार की शाम आजमगढ़ से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. जैसे ही बस जनपद मथुरा के राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 112 पर पहुंची तो सड़क के किनारे खड़ी हुई एक टमाटर से लदे डीसीएम से पीछे से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर ही चालक की मौत हो गई. वहीं बस में बैठी हुई सवारियां भी घायल हो गई. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने आनन-फानन में इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी.

फर्रुखाबाद में स्कूली बस खाई में गिरी
वहीं, फर्रुखाबाद में बुधवार को स्कूली बस खाई में गिर गई. नगला हूसा थाना क्षेत्र अमृतपुर पेट्रोल पंप के पास धुंध में ओवरटेक करते समय सड़क के बाई तरफ बस खाई में जा गिरी. हादसे में दो बच्चों को मामूली चोट आई हुई है. जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी राजेपुर भेजा गया है. सभी बच्चों को उनके परिजनों से संपर्क करके उनके सुपर्द कर दिया है. बस में कुल 37 बच्चे सवार थे.

इसे भी पढ़ें-शादी में मिली कार से दूल्हे ने दो मजदूरों को उड़ाया, अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत


मथुराः राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार सवारी से भरी हुई रोडवेज बस आगे चल रही डीसीएम में जा घुसी. इस हादसे में बस चालक 57 वर्षीय परशुराम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 14 सवारियां घायल हो गई. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस एवं यमुना एक्सप्रेसवे कर्मियों द्वारा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. यमुना एक्सप्रेसवे से क्षतिग्रस्त बस को दूसरे स्थान पर पहुंचाकर यातायात सुचारू करवाया गया.

बताया जा रहा है कि आजमगढ़ डिपो की सवारी से भरी हुई बस मंगलवार की शाम आजमगढ़ से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी. जैसे ही बस जनपद मथुरा के राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 112 पर पहुंची तो सड़क के किनारे खड़ी हुई एक टमाटर से लदे डीसीएम से पीछे से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर ही चालक की मौत हो गई. वहीं बस में बैठी हुई सवारियां भी घायल हो गई. चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने आनन-फानन में इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी.

फर्रुखाबाद में स्कूली बस खाई में गिरी
वहीं, फर्रुखाबाद में बुधवार को स्कूली बस खाई में गिर गई. नगला हूसा थाना क्षेत्र अमृतपुर पेट्रोल पंप के पास धुंध में ओवरटेक करते समय सड़क के बाई तरफ बस खाई में जा गिरी. हादसे में दो बच्चों को मामूली चोट आई हुई है. जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी राजेपुर भेजा गया है. सभी बच्चों को उनके परिजनों से संपर्क करके उनके सुपर्द कर दिया है. बस में कुल 37 बच्चे सवार थे.

इसे भी पढ़ें-शादी में मिली कार से दूल्हे ने दो मजदूरों को उड़ाया, अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों की मौत


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.