मथुरा: जनपद में बुधवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक ट्रक चालक की मौत हो गई. जबकि दूसरी घटना में ओवरलोडेड टेंपो पलटने से 14 सवारी घायल हो गई, जिसमें से 4 की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव के कार्य में जुट गई.
पहली घटना
मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौहझील रोड पर ईटों से भरा हुआ ओवरलोडेड ट्रैक्टर तेज रफ्तार में जा रहा था. तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में फंसे हुए चालक शेर सिंह को ट्रक की बॉडी को काटकर बाहर निकाला और आनन-फानन में उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक शेर सिंह को अचानक से नींद आ गई, जिसके चलते यह हादसा हो गया.
यह भी पढ़ें- धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की बनेगी नई पहचान : पर्यटन मंत्री
दूसरी घटना
गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर झांसी से श्रद्धालुओं का एक दल ब्रज भ्रमण को आया था. बुधवार को श्रद्धालु बांके बिहारी जी के दर्शन कर मथुरा श्री कृष्ण जन्मस्थान जा रहे थे कि तभी श्रद्धालुओं से भरा हुआ ऑटो जैसे ही अहिल्यागंज गांव के समीप पहुंचा. तभी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. इसके चलते मौके पर हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. हादसे में टंपो में सवार 14 लोग घायल हुए, जिसमें 4 की हालत गंभीर बनी हुई है.
श्रद्धालु मानवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि वह लोग झांसी से मथुरा के मंदिरों के दर्शन करने के लिए आए थे. वह वृंदावन से बांके बिहारी दर्शन कर मथुरा के लिए जा रहे थे. इसी दौरान मोड़ते समय अचानक से ऑटो अनियंत्रित हो गया और खंभे से टकराकर पलट गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप