ETV Bharat / state

मथुरा में वायरल बुखार का कहर, RLD ने बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर खोला मोर्चा - rld workers protest against mathura health department

उत्तर प्रदेश में वायरल बुखार (viral fever and dengue) का कहर जारी है. अस्पताल मरीजों से फुल हैं. मथुरा में भी अब तक कई बच्चों की जान वायरल फीवर और डेंगू से जा चुकी है. लिहाजा, RLD कार्यकर्ताओं ने मथुरा स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अगर, जल्द वायरल फीवर पर कंट्रोल नहीं पाया गया तो आरएलडी (Rashtriya Lok Dal) ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है.

आरएलडी ने बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर खोला मोर्चा
आरएलडी ने बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर खोला मोर्चा
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 10:39 PM IST

मथुरा: जनपद में वायरल फीवर और डेंगू (viral fever and dengue) के प्रकोप के चलते आए दिन बच्चों की मौत हो रही है. इस पर विपक्षी पार्टियां योगी सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही हैं. सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के कार्यकर्ताओं ने मुख्य चिकित्सा कार्यालय पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इस दौरान कार्यालय के गेट पर तालाबंदी कर दी गई. नारेबाजी करते हुए RLD कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अल्टीमेट दिया कि वायरल फीवर को जल्द कंट्रोल किया जाए. नहीं तो आरएलडी कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन करेंगे.

जनपद के महावन तहसील क्षेत्र स्थित तीन गांव कोह, बलदेव और जाचौंन्दा गांव में वायरल फीवर और डेंगू के प्रकोप के चलते 14 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं सौ से ज्यादा बुजुर्ग बीमार हैं. वायरल फीवर के चलते बीमार लोग जनपद समेत अन्य पड़ोसी जिलों के अस्पतालो में भर्ती हैं. गांवों में स्वास्थ्य विभागग की टीमें पहुंच कर स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-यूपी में वायरल फीवर का कहर जारी, सरकार के कदमों में झुक रही जनता बेचारी

आरएलडी कार्यकर्ता ने बताया कि लचर मेडिकल व्यवस्थाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया. जनपद में आए दिन मासूम बच्चों की वायरल फीवर और डेंगू के चलते मौत हो रही है. स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार के कानों में जू नहीं रेंग रही. गांव में वायरल फीवर के चलते बच्चों की मौत हो रही है. तब कहीं जाकर 10 दिन बाद स्वास्थ्य टीम गांव में जाकर मुआयना करती हैं. अगर, समय रहते हुए वायरल फीवर को कंट्रोल नहीं किया गया तो राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन करेंगे.

इसे भी पढ़ें-फिरोजाबाद में तबाही के बीच प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा ने डाला डेरा

यही हालत प्रदेश के अन्य जनपदों का भी है. मथुरा के नजदीकी जनपद फिरोजाबाद की हालत इन दिनों काफी गंभीर बनी हुई है. वहां भी वायरल फीवर और डेंगू ने बूरी तरह कहर बरपाया है. मोटे तौर पर मृतकों की संख्या पर नजर डालें तो पिछले हप्ते तक 65 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें से कुछ डेंगू से हुई हैं तो कुछ वायरल फीवर से.

मथुरा: जनपद में वायरल फीवर और डेंगू (viral fever and dengue) के प्रकोप के चलते आए दिन बच्चों की मौत हो रही है. इस पर विपक्षी पार्टियां योगी सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही हैं. सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के कार्यकर्ताओं ने मुख्य चिकित्सा कार्यालय पहुंच कर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इस दौरान कार्यालय के गेट पर तालाबंदी कर दी गई. नारेबाजी करते हुए RLD कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अल्टीमेट दिया कि वायरल फीवर को जल्द कंट्रोल किया जाए. नहीं तो आरएलडी कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन करेंगे.

जनपद के महावन तहसील क्षेत्र स्थित तीन गांव कोह, बलदेव और जाचौंन्दा गांव में वायरल फीवर और डेंगू के प्रकोप के चलते 14 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं सौ से ज्यादा बुजुर्ग बीमार हैं. वायरल फीवर के चलते बीमार लोग जनपद समेत अन्य पड़ोसी जिलों के अस्पतालो में भर्ती हैं. गांवों में स्वास्थ्य विभागग की टीमें पहुंच कर स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-यूपी में वायरल फीवर का कहर जारी, सरकार के कदमों में झुक रही जनता बेचारी

आरएलडी कार्यकर्ता ने बताया कि लचर मेडिकल व्यवस्थाओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया. जनपद में आए दिन मासूम बच्चों की वायरल फीवर और डेंगू के चलते मौत हो रही है. स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार के कानों में जू नहीं रेंग रही. गांव में वायरल फीवर के चलते बच्चों की मौत हो रही है. तब कहीं जाकर 10 दिन बाद स्वास्थ्य टीम गांव में जाकर मुआयना करती हैं. अगर, समय रहते हुए वायरल फीवर को कंट्रोल नहीं किया गया तो राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन करेंगे.

इसे भी पढ़ें-फिरोजाबाद में तबाही के बीच प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा ने डाला डेरा

यही हालत प्रदेश के अन्य जनपदों का भी है. मथुरा के नजदीकी जनपद फिरोजाबाद की हालत इन दिनों काफी गंभीर बनी हुई है. वहां भी वायरल फीवर और डेंगू ने बूरी तरह कहर बरपाया है. मोटे तौर पर मृतकों की संख्या पर नजर डालें तो पिछले हप्ते तक 65 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें से कुछ डेंगू से हुई हैं तो कुछ वायरल फीवर से.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.