ETV Bharat / state

मथुरा में 1800 रुपये में मिल रहा रेमडेसिविर - सीएमओ ऑफिस में आसानी से मिल रहा रेमडेसिविर

मथुरा जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर 1800 रुपये में रेमडेसिविर इंजेक्शन आसानी से उपलब्ध है. इसे खरीदने के लिए डॉक्टर का पर्चा, आधार कार्ड, कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट और रजिस्टर्ड अस्पताल में भर्ती होना आवश्यक है.

cmo office mathura
मथुरा में 1800 रुपये में मिल रहा रेमडेसिविर.
author img

By

Published : May 17, 2021, 8:51 AM IST

मथुरा: पूरे देश में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर जारी है. हर रोज काफी संख्या में संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं तो वहीं कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. ऐसे में कुछ मुनाफा खोरों द्वारा कोरोना संक्रमित मरीज के उपचार के दौरान काम आने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की जमकर कालाबाजारी की जा रही है. इंजेक्शन को 25 से लेकर 45 हजार रुपये तक में बेचा जा रहा है. वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर रेमडेसिविर इंजेक्शन 1800 रुपये में आसानी से उपलब्ध है.

सीएमओ ऑफिस में आसानी से मिल रहा रेमडेसिविर.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रचना गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां रेमडेसिविर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. मेरी जनमानस से अपील है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के स्टोर से 1800 रुपये प्रति इंजेक्शन देकर रेमडेसिविर इंजेक्शन प्राप्त किया जा सकता है. हालांकि रेमडेसिविर उन्हीं लोगों को प्राप्त होगा, जो हमारे यहां रजिस्टर्ड अस्पताल में भर्ती हैं.

ये भी पढे़ं: मथुरा में भी ब्लैक फंगस की दस्तक, तीन मरीजों में पुष्टि

दो मेडिकल कॉलेजों में मुफ्त लगाए जाएंगे इंजेक्शन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने के लिए अस्पताल में भर्ती होने का प्रमाण, डॉक्टर का पर्चा, आधार कार्ड और कोरोना सैंपल की पॉजिटिव रिपोर्ट की आवश्यकता होगी. यह पेपर लेकर कोई भी 1800 रुपये देकर हमारे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से रेमडेसिविर इंजेक्शन प्राप्त कर सकता है. केडी मेडिकल कॉलेज और केएम मेडिकल कॉलेज को मुफ्त में रेमडेसिविर इंजेक्शन दी जाती है जो कि हमारी सरकार हमें देती है. यह मेडिकल कॉलेजों के लिए होते हैं. वहां जो भी मरीज भर्ती हैं, उनको मुफ्त रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाए जाएंगे, उनको किसी तरह का चार्ज देने की आवश्यकता नहीं है.

मथुरा: पूरे देश में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर जारी है. हर रोज काफी संख्या में संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं तो वहीं कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. ऐसे में कुछ मुनाफा खोरों द्वारा कोरोना संक्रमित मरीज के उपचार के दौरान काम आने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की जमकर कालाबाजारी की जा रही है. इंजेक्शन को 25 से लेकर 45 हजार रुपये तक में बेचा जा रहा है. वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर रेमडेसिविर इंजेक्शन 1800 रुपये में आसानी से उपलब्ध है.

सीएमओ ऑफिस में आसानी से मिल रहा रेमडेसिविर.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी जानकारी

जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रचना गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां रेमडेसिविर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. मेरी जनमानस से अपील है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के स्टोर से 1800 रुपये प्रति इंजेक्शन देकर रेमडेसिविर इंजेक्शन प्राप्त किया जा सकता है. हालांकि रेमडेसिविर उन्हीं लोगों को प्राप्त होगा, जो हमारे यहां रजिस्टर्ड अस्पताल में भर्ती हैं.

ये भी पढे़ं: मथुरा में भी ब्लैक फंगस की दस्तक, तीन मरीजों में पुष्टि

दो मेडिकल कॉलेजों में मुफ्त लगाए जाएंगे इंजेक्शन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदने के लिए अस्पताल में भर्ती होने का प्रमाण, डॉक्टर का पर्चा, आधार कार्ड और कोरोना सैंपल की पॉजिटिव रिपोर्ट की आवश्यकता होगी. यह पेपर लेकर कोई भी 1800 रुपये देकर हमारे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से रेमडेसिविर इंजेक्शन प्राप्त कर सकता है. केडी मेडिकल कॉलेज और केएम मेडिकल कॉलेज को मुफ्त में रेमडेसिविर इंजेक्शन दी जाती है जो कि हमारी सरकार हमें देती है. यह मेडिकल कॉलेजों के लिए होते हैं. वहां जो भी मरीज भर्ती हैं, उनको मुफ्त रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाए जाएंगे, उनको किसी तरह का चार्ज देने की आवश्यकता नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.