ETV Bharat / state

रेप पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पर किया आत्मदाह का प्रयास, मचा हड़कंप - मथुरा ताजा खबर

मथुरा में एक दुष्कर्म पीड़ता ने एसएसपी कार्यालय पर शुक्रवार को कार्रवाई न होने से क्षुब्ध होकर आत्मदाह का प्रयास किया. दोपहर में युवती पेट्रोलियम पदार्थ लेकर कार्यालय पहुंच गई थी. उसने अपने ऊपर पेट्रोलियम पदार्थ उड़ेल लिया, लेकिन पुलिस कर्मियों को इसकी जानकारी हो गई और युवती को पकड़ लिया.

रेप पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पर किया आत्मदाह का प्रयास
रेप पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पर किया आत्मदाह का प्रयास
author img

By

Published : May 28, 2021, 6:10 PM IST

मथुरा: जिले में रेप पीड़िता को न्याय न मिलने पर एसएसपी कार्यालय पर पीड़िता ने आत्महत्या का किया प्रयास. आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने महिला को बचाया. रेप पीड़िता का कहना है कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है. अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई. आरोपी हर रोज घर पर आकर समझौता करने की धमकी दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने महिला के 164 के बयान दर्ज करा कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह का प्रयास
शुक्रवार को दोपहर बाद उस समय हड़कंप मच गया, जब एसएसपी कार्यालय पर रेप पीड़िता न्याय की गुहार के लिए पहुंची. आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से रेप पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह करने की कोशिश की. आनन-फानन में मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को बचाया. पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी कई दिनों से घर पर आकर समझौता करने की धमकी दे रहे हैं, लेकिन पुलिस है कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है.

7 मई को महिला के साथ हुआ गैंगरेप
हाईवे थाना क्षेत्र इलाके की रहने वाली महिला के साथ बीएसए कॉलेज में कार्यरत लॉ प्रोफेसर डीडी चौहान ने साथी के साथ मिलकर महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़ित महिला ने आरोपियों के खिलाफ हाईवे थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी.

इसे भी पढ़ें-टीवी दिखाने के बहाने बुलाकर बालिका से किया रेप

पीड़िता ने पुलिस पर लगाया सांठगांठ करने का आरोप
शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पर पहुंची पीड़िता ने पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलकर सांठगांठ करने का आरोप लगाया है. गिरफ्तारी न होने की वजह से पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पर आत्महत्या करने का प्रयास किया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि कार्यालय पर पीड़िता ने आत्मदाह करने की कोशिश की. पुलिस कर्मियों द्वारा बचा लिया गया. पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

मथुरा: जिले में रेप पीड़िता को न्याय न मिलने पर एसएसपी कार्यालय पर पीड़िता ने आत्महत्या का किया प्रयास. आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने महिला को बचाया. रेप पीड़िता का कहना है कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है. अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई. आरोपी हर रोज घर पर आकर समझौता करने की धमकी दे रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने महिला के 164 के बयान दर्ज करा कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह का प्रयास
शुक्रवार को दोपहर बाद उस समय हड़कंप मच गया, जब एसएसपी कार्यालय पर रेप पीड़िता न्याय की गुहार के लिए पहुंची. आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से रेप पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पर आत्मदाह करने की कोशिश की. आनन-फानन में मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को बचाया. पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी कई दिनों से घर पर आकर समझौता करने की धमकी दे रहे हैं, लेकिन पुलिस है कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है.

7 मई को महिला के साथ हुआ गैंगरेप
हाईवे थाना क्षेत्र इलाके की रहने वाली महिला के साथ बीएसए कॉलेज में कार्यरत लॉ प्रोफेसर डीडी चौहान ने साथी के साथ मिलकर महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़ित महिला ने आरोपियों के खिलाफ हाईवे थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी.

इसे भी पढ़ें-टीवी दिखाने के बहाने बुलाकर बालिका से किया रेप

पीड़िता ने पुलिस पर लगाया सांठगांठ करने का आरोप
शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पर पहुंची पीड़िता ने पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलकर सांठगांठ करने का आरोप लगाया है. गिरफ्तारी न होने की वजह से पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पर आत्महत्या करने का प्रयास किया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि कार्यालय पर पीड़िता ने आत्मदाह करने की कोशिश की. पुलिस कर्मियों द्वारा बचा लिया गया. पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पहले ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.