ETV Bharat / state

श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर धूमधाम से मनाया गया राधारानी का जन्मोत्सव - मथुरा खबर

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि के भागवत भवन में राधारानी का जन्मोत्सव अभिषेक कर विधि विधान से मनाया गया. कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष भक्तजन अपनी आराध्या के जन्मोत्सव में शामिल नहीं हो पाए. इसके चलते भक्तों में निराशा रही. वहीं श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने राधाजी के जन्मोत्सव का ऑनलाइन दर्शन कराया.

धूमधाम से मनाया गया राधा रानी का जन्मोत्सव
धूमधाम से मनाया गया राधा रानी का जन्मोत्सव
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 2:17 AM IST

मथुरा: कोरोना महामारी के काल में वृषभानु दुलारी श्रीराधारानी का जन्मोत्सव कान्हा की नगरी मथुरा में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. हालांकि कोरोना महामारी के चलते भक्त अपनी आराध्या के जन्मोत्सव में शामिल नहीं हो सके. जन्मभूमि मंदिर में श्रीराधारानी के प्राकट्योत्सव के मौके पर सेवायतों द्वारा वृषभान दुलारी का पंचामृत से अभिषेक किया गया. इसके साथ ही अन्य कार्यक्रम भी सादगी के साथ आयोजित किए गए. वहीं श्रद्धालुओं को जन्मोत्सव के और अभिषेक आदि के दर्शन सोशल मीडिया पर ऑनलाइन कराने की व्यवस्था की गई थी.

विधि विधान के साथ किया गया पूजन-अर्चन और अभिषेक.
विधि विधान के साथ किया गया पूजन-अर्चन और अभिषेक.

मथुरा में भी राधाजी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर सेवायतों द्वारा विधि विधान के साथ पूजन-अर्चन और अभिषेक कर राधा जी का जन्मोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि ब्रज की आराध्या ब्रज की राज राजेश्वरी श्रीराधाजी का जन्मोत्सव भागवत भवन में धूमधाम से मनाया गया. अभी 15 दिन पूर्व हमने भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव यहीं मनाया था. राधा भगवान की आराध्या हैं, भगवान भी इनकी पूजा करते हैं, उनका जन्मोत्सव मनाकर ब्रजवासी अपने को धन्य मानते हैं.

मंदिर में पहुंचे भक्त.
मंदिर में पहुंचे भक्त.

गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि राधाष्टमी ब्रज के लिए विशेष पर्व है. भगवान का यहां जन्म हुआ था और इनका यहां प्राकट्य हुआ था. गोकुल के पहले रावल गांव में आज के दिन यमुनाजी में एक कमल पुष्प के रूप में इनकी माताजी ने पुष्प को प्रवाह होते हुए देखा और उसको खोला तो इनका प्राकट्य हुआ. तभी से ब्रजवासी अपनी आराध्या का जन्मोत्सव प्रति वर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 चल रहा है, जिसके चलते आयोजन को सीमित किया गया है. जो धार्मिक परंपरा है उनका निर्वाह तो करना ही है. कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए यहां भक्तों को आमंत्रित किया गया है.

मथुरा: कोरोना महामारी के काल में वृषभानु दुलारी श्रीराधारानी का जन्मोत्सव कान्हा की नगरी मथुरा में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. हालांकि कोरोना महामारी के चलते भक्त अपनी आराध्या के जन्मोत्सव में शामिल नहीं हो सके. जन्मभूमि मंदिर में श्रीराधारानी के प्राकट्योत्सव के मौके पर सेवायतों द्वारा वृषभान दुलारी का पंचामृत से अभिषेक किया गया. इसके साथ ही अन्य कार्यक्रम भी सादगी के साथ आयोजित किए गए. वहीं श्रद्धालुओं को जन्मोत्सव के और अभिषेक आदि के दर्शन सोशल मीडिया पर ऑनलाइन कराने की व्यवस्था की गई थी.

विधि विधान के साथ किया गया पूजन-अर्चन और अभिषेक.
विधि विधान के साथ किया गया पूजन-अर्चन और अभिषेक.

मथुरा में भी राधाजी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर सेवायतों द्वारा विधि विधान के साथ पूजन-अर्चन और अभिषेक कर राधा जी का जन्मोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि ब्रज की आराध्या ब्रज की राज राजेश्वरी श्रीराधाजी का जन्मोत्सव भागवत भवन में धूमधाम से मनाया गया. अभी 15 दिन पूर्व हमने भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव यहीं मनाया था. राधा भगवान की आराध्या हैं, भगवान भी इनकी पूजा करते हैं, उनका जन्मोत्सव मनाकर ब्रजवासी अपने को धन्य मानते हैं.

मंदिर में पहुंचे भक्त.
मंदिर में पहुंचे भक्त.

गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि राधाष्टमी ब्रज के लिए विशेष पर्व है. भगवान का यहां जन्म हुआ था और इनका यहां प्राकट्य हुआ था. गोकुल के पहले रावल गांव में आज के दिन यमुनाजी में एक कमल पुष्प के रूप में इनकी माताजी ने पुष्प को प्रवाह होते हुए देखा और उसको खोला तो इनका प्राकट्य हुआ. तभी से ब्रजवासी अपनी आराध्या का जन्मोत्सव प्रति वर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. उन्होंने बताया कि कोविड-19 चल रहा है, जिसके चलते आयोजन को सीमित किया गया है. जो धार्मिक परंपरा है उनका निर्वाह तो करना ही है. कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए यहां भक्तों को आमंत्रित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.