मथुराः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी जिले से परिवर्तन रथ यात्रा निकालने जा रही है. राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. किसानों की हत्या की जा रही है. दोषी खुलेआम घूम रहे हैं. 2022 विधानसभा चुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अहम भूमिका निभाएगी.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी 12 अक्टूबर से मथुरा में परिवर्तन रथ यात्रा निकालने जा रही है. जिसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव 12 अक्टूबर को मथुरा पहुंचेंगे. जहां वृंदावन-मथुरा शहर में होते हुए आगरा- दिल्ली राजमार्ग से आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे.
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि प्रदेश में बिगड़ते कानून व्यवस्था और किसानों पर हो रहे अत्याचार को लेकर परिवर्तन रथ यात्रा निकालने जा रहे हैं. लखीमपुर खीरी में जो घटना हुई काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. दोषी खुलेआम घूमते हैं योगी सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही. आम लोगों की हितैसी बनने वाली सरकार लोगों पर जुर्म उठा रही है. आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी को आइना दिखाएगी.
इसे भी पढ़ें- 12 अक्टूबर से शुरू होगी समाजवादी पार्टी की ‘विजय रथ यात्रा, अखिलेश ने पिता मुलायम का लिया आशीर्वाद
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव में बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. चुनाव में अहम भूमिका निभाई की पार्टी. 12 अक्टूबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव बांके बिहारी मंदिर के दर्शन करेंगे और यदुवंशी की ब्रज भूमि से परिवर्तन रथ यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा.