मथुरा: एलएसी पर भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद चीन के खिलाफ लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. लोगों ने सड़क पर उतरकर चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कृष्ण नगर चौराहे पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंककर विरोध जताया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, भारतीय सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. भारतीय सेना ईंट का जवाब पत्थर से देंगी. चीन ने भारत के साथ दोस्ती के नाम पर धोखा किया है.
सोमवार की देर रात भारत-चाइना बॉर्डर पर चीन और भारतीय सेना के बीच झड़प हुई, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए. इसके विरोध में बुधवार को शहर के कृष्णा नगर चौराहे पर भारतीय समता फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उसका पुतला जलाया.
भारतीय समता फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष लोकेश राही ने कहा कि भारतीय सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. दोस्ती के नाम पर चीन ने भारत के साथ विश्वासघात किया है. इसका बदला भारतीय सेना जरूर लेगी. भारतीय सेना ईंट का जवाब पत्थर से देगी.
समाजसेवी ताराशंकर गोस्वामी ने कहा कि भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए हैं. चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. चीन दोस्ती की आड़ में विश्वासघात कर रहा है.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: कोरोना संदिग्ध बताकर युवती को रोडवेज बस से उतारा, मौत