मथुरा: यमुना नदी में नाले का पानी गिरने के मामले में शासन ने जल निगम के परियोजना प्रबंधक महाराज सिंह को निलंबित कर दिया है. शासन स्तर से हुई इस कार्रवाई से अधिकारियों में खलबली मच गई है. जिलाधिकारी ने बताया यमुना नदी में गंदे नाले का पानी गिरने की शिकायत लंबे समय से लोग कर रहे थे, जिसको लेकर शासन ने बड़ी कार्रवाई की है.
लापरवाही बरतने पर महाराज सिंह निलंबित
शहर के विश्राम घाट यमुना नदी के किनारे गंदे नाले का पानी यमुना नदी में गिर रहा है, जिसको लेकर जल निगम के परियोजना अधिकारी महाराज सिंह को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. लिहाजा डीएम रिपोर्ट मिलने के बाद महाराज सिंह के खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसके बाद शासन की तरफ ये बड़ी कार्रवाई की गई है.
जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा ने बताया कि महाराज सिंह के खिलाफ शासन ने बड़ी कार्रवाई की है, परियोजना अधिकारी को लापरवाही के चलते निलंबित किया गया है, गंदे नाले के पानी से यमुना नदी दूषित हो रही है, जिसको लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी.
जिले की रिपोर्ट के आधार पर शासन को रिपोर्ट भेजी गई थी उसी के आधार पर परियोजना अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है
-सर्वज्ञ राम मिश्रा जिलाधिकारी