मथुरा: वृंदावन में व्याप्त समस्याओं के निराकरण के दृष्टिगत नगर आयुक्त ने स्थानीय निगम पार्षदों के साथ बातचीत की. नगर आयुक्त ने बताया कि वृंदावन क्षेत्र एक प्रमुख स्थान है. यहां के विकास कार्यों को लेकर क्षेत्रीय पार्षदों के आगे तमाम तरह की समस्या आ रही थी, जिसके चलते संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
वृंदावन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश विदेश से पहुंचते हैं, जिसको देखते हुए वृंदावन एक प्रमुख क्षेत्र बन जाता है. जिसमें लंबे समय से व्याप्त समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने के लिए नगर आयुक्त समीर कुमार मंदर ने निगम पार्षदों के साथ एक वृहद मंथन किया.
इसे भी पढ़ें:-खिलाड़ी का हाल: गोल्ड मेडल विजेता को मदद की दरकार, लगाई सरकार से गुहार
लंबे समय से स्थानीय पार्षदों के आगे तमाम तरह की समस्या आ रही थी. इसलिए संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक की गई, जिससे कि उन्हें क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर किसी प्रकार की परेशानी न हो और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए हैं, जिससे कि जल्द समस्याओं का निराकरण हो जाए.
-समीर कुमार मंदर, नगर आयुक्त