मथुरा : आवारा पशुओं के लिए गौशाला की व्यवस्था को लेकर किए गए सभी सरकारी दावे खोखले नजर आ रहे हैं. जहां एक तरफ आवारा पशु किसानों के लिए जी का जंजाल बने हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ आम जनता के लिए भी मुसीबत बने हुए हैं. ये आवारा पशु आए दिन सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं. इसके बावजूद सरकारी तंत्र इनका कोई समाधान नहीं कर रहा है.
सरकार ने दावा किया था कि आवारा पशुओं के लिए गौशाला खोली जाएंगी और चारे की उचित व्यवस्था की जाएगी. लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है, चारों तरफ जानवर खुलेआम घूम रहे हैं. ये आवारा पशु कूड़ा-कचरा खाते हैं, जिससे इनकी हालत बिगड़ने के साथ ही मौत भी हो जाती है. लेकिन प्रशासन अभी तक न ही आवारा पशुओं की समुचित व्यवस्था की जिम्मेदारी सही से उठा रहा है और न ही आम जन को हो रही समस्या को लेकर गंभीर दिखाई दे रहा है.