ETV Bharat / state

19 फरवरी को मथुरा के दौरे पर प्रियंका गांधी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - uttar pradesh assembly election 2022

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में 19 फरवरी को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मथुरा के दौरे पर जा रही है. जनपद में प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर मथुरा कांग्रेस तैयारियाें में लग गए हैं.

कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर.
कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर.
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 1:46 PM IST

मथुरा: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है. इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी प्रदेश के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रही हैं. प्रियंका गांधी के मथुरा जनपद में आगमन को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है. जहां बुधवार को शहर के भैंस बहोरा क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ जिले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

जानकारी देते कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर.

चलाया जाएगा अभियान
19 फरवरी को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी मथुरा के दौरे पर है. इसे लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव जाकर सभा में सम्मिलित होने के लिए अभियान चलाकर लोगों से आवाहन किया जा रहा है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप माथुर ने बताया कि प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के प्रचार-प्रसार की कमांड अपने हाथ में ले ली है. बुधवार को सहारनपुर में प्रियंका गांधी की पहली मीटिंग है. दूसरी मीटिंग मेरठ में है और तीसरी मीटिंग मथुरा में होगी.

कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह
उन्होंने बताया कि प्रियंका गांधी के मथुरा दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. किसान बाहुल्य क्षेत्र होने के उनके कार्यक्रम को यहां रखा गया है. 19 फरवरी प्रियंका गांधी मथुरा आ रही हैं. यहां वे बांके बिहारी का दर्शन करेंगी. उनके साथ राहुल गांधी के भी आने की आशंका जताई जा रही है.

आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कसी कमर
आगामी पंचायत और विधानसभा चुनावों को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपनी कमर कस ली गई है. जिसके चलते विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता मथुरा का रुख भी कर रहे हैं और अधिक से अधिक लोगों को अपने दलों से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में 19 फरवरी को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी मथुरा पहुंच रही है. यहां वह किसानों के साथ भी चर्चा कर उनकी समस्याएं जानेगीं.

इसे भी पढे़ं- स्कूल बोले- बच्चे पाठशाला में ही अच्छे, पेरेन्ट्स बोले- सोच लो

मथुरा: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है. इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी प्रदेश के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रही हैं. प्रियंका गांधी के मथुरा जनपद में आगमन को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है. जहां बुधवार को शहर के भैंस बहोरा क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ जिले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

जानकारी देते कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर.

चलाया जाएगा अभियान
19 फरवरी को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी मथुरा के दौरे पर है. इसे लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव जाकर सभा में सम्मिलित होने के लिए अभियान चलाकर लोगों से आवाहन किया जा रहा है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप माथुर ने बताया कि प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के प्रचार-प्रसार की कमांड अपने हाथ में ले ली है. बुधवार को सहारनपुर में प्रियंका गांधी की पहली मीटिंग है. दूसरी मीटिंग मेरठ में है और तीसरी मीटिंग मथुरा में होगी.

कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह
उन्होंने बताया कि प्रियंका गांधी के मथुरा दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. किसान बाहुल्य क्षेत्र होने के उनके कार्यक्रम को यहां रखा गया है. 19 फरवरी प्रियंका गांधी मथुरा आ रही हैं. यहां वे बांके बिहारी का दर्शन करेंगी. उनके साथ राहुल गांधी के भी आने की आशंका जताई जा रही है.

आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कसी कमर
आगामी पंचायत और विधानसभा चुनावों को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपनी कमर कस ली गई है. जिसके चलते विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता मथुरा का रुख भी कर रहे हैं और अधिक से अधिक लोगों को अपने दलों से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में 19 फरवरी को कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी मथुरा पहुंच रही है. यहां वह किसानों के साथ भी चर्चा कर उनकी समस्याएं जानेगीं.

इसे भी पढे़ं- स्कूल बोले- बच्चे पाठशाला में ही अच्छे, पेरेन्ट्स बोले- सोच लो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.