लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी की 19 फरवरी को मथुरा में होने वाली किसान पंचायत स्थगित कर दी गई है. अब यह किसान पंचायत 23 फरवरी को होगी. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कैप्टन सतीश शर्मा के निधन के चलते पार्टी ने फैसला लिया गया है. बता दें कि इससे पहले प्रियंका गांधी सहारनपुर और बिजनौर में आयोजित किसान पंचायत में हिस्सा ले चुकी हैं.
पार्टी ने खोया सच्चा मित्र
कांग्रेस पार्टी की तरफ से पत्र जारी कर जानकारी दी गई है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कैप्टन सतीश शर्मा के निधन के चलते किसान पंचायत को स्थगित करने का फैसला लिया है. सतीश शर्मा के अंतिम संस्कार में लोधी रोड स्थित दयानंद मुक्तिधाम में प्रियंका उपस्थित रहेंगी. पत्र में कहा गया है कि सतीश शर्मा का गांधी परिवार से गहरा और आत्मीय लगाव था. वह सुख-दुख में एक सच्चे मित्र की तरह परिवार के साथ खड़े रहे. अमेठी और रायबरेली के लिए उन्होंने अंतिम सांस तक एक सच्चे जनसेवक के रूप में कार्य किया.
इसे भी पढ़ें-सहारनपुर में प्रियंका ने कहा ये राक्षस रूपी कानून किसानों को मार डालेगा
'सच्चा मित्र खो दिया'
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कैप्टन सतीश शर्मा की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने और उनके परिवार ने एक सच्चा मित्र खो दिया है. बता दें कि पंचायत स्थगित होने के बाद अब लखनऊ में प्रियंका के आगमन के कार्यक्रम की भी तारीख आगे बढ़ जाएगी. अभी तक 21 या फिर 23 तारीख को प्रियंका के लखनऊ आने की उम्मीद जताई जा रही थी.
इसे भी पढ़ें-जुबान के पक्के नहीं PM मोदी, 56 इंच सीने में है छोटा दिलः प्रियंका गांधी