ETV Bharat / state

साल भर पहले पुलिस की नौकरी छोड़ कृष्ण की मूर्ति संग लिए थे सात फेरे, अब वृंदावन में मनाई सालगिरह

फरीदाबाद की प्रिया को कृष्ण प्रेम की ऐसी लगन लगी कि सबकुछ छोड़कर भक्ति में लीन हो गईं. एक साल पहले कृष्ण की प्रतिमा के साथ सात फेरे लिए और अब वृंदावन में अपनी सालगिरह धूमधाम से मनाई.

वृंदावन में  भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति संग सात फेरे लेने वाली प्रिया ने पहली सालगिरह मनाई.
वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति संग सात फेरे लेने वाली प्रिया ने पहली सालगिरह मनाई.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 8:29 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 7:45 PM IST

वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति संग सात फेरे लेने वाली प्रिया ने पहली सालगिरह मनाई.

मथुरा : साल भर पहले कृष्ण प्रेम में पुलिस की नौकरी छोड़ भगवान की मूर्ति संग सात फेरे लेने वालीं प्रिया ने बुधवार को वृंदावन में अपनी पहली सालगिरह मनाई. इस दौरान पूरे रीति-रिवाज के साथ सभी रस्में निभाई गईं. ढोल-नगाड़े के की थाप के बीच कृष्ण को पति रूप में स्वीकार करने वाली प्रिया ने बड़े ही धूमधाम से सालगिरह मनाई.

श्रीकृष्ण को पति मान जीवन कर दिया अर्पण

साल भर पहले फरीदाबाद की प्रिया ने भगवान श्रीकृष्ण को पति रूप में स्वीकार कर उनकी मूर्ति के साथ वृंदावन में ही सात फेरे लिए थे. प्रिया इसके बाद कृष्ण की भक्ति में ही लीन हो गईं. भगवान के प्रति उनकी अगाध प्रीत दिन पर दिन गाढ़ी ही होती गई. 29 नवंबर को शादी के एक साल पूरे होने पर वह दोबारा वृंदावन पहुंचीं. उनके साथ परिवार के लोग भी थे. इसके बाद सालगिरह का कार्यक्रम शुरू हुआ. बाकायदा स्टेज पर गिरधर गोपाल विराजे और दुल्हन बनीं प्रिया उनके बगल बैठीं.

प्रिया ने कहा- भगवान ने गिफ्ट में दी है रिंग

अपनी सालगिरह के दौरान प्रिया काफी खुश नजर आईं. सालगिरह के लिए उन्होंने एक होटल बुक किया. जान-पहचान में लोगों को न्यौता दिया. होटल को आकर्षक ढंग से सजाया गया. इसके बाद दुल्हन रूप में सजीं प्रिया सबके सामने आईं. अपने आराध्य के सामने खुशी से झूमती रहीं. उनका साथ मौजूद कृष्ण भक्त भी देते रहे. इसके बाद सुंदर सजे स्टेज पर भगवान की मूर्ति को स्थान दिया गया. बगल ही प्रिया भी बैठीं. प्रिया को सालगिरह की बधाई देने के लिए तांता लग गया. प्रिया ने इस मौके पर कहा कि उन्होंने भगवान को गिफ्ट दिया है. जैसे सभी पति अपनी पत्नी को सालगिरह का उपहार देते हैं, वैसे ही कान्हा ने भी उनको रिंग गिफ्ट में दी है.

यह भी पढ़ें : धार्मिक यात्रा पर मथुरा पहुंचे आदित्य ठाकरे, बोले- अयोध्या में राम मंदिर शिवसेना की देन

यह भी पढ़ें : Watch Video: कार्तिक पूर्णिमा पर बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, 4 किलोमीटर लंबी लाइन लगी

वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति संग सात फेरे लेने वाली प्रिया ने पहली सालगिरह मनाई.

मथुरा : साल भर पहले कृष्ण प्रेम में पुलिस की नौकरी छोड़ भगवान की मूर्ति संग सात फेरे लेने वालीं प्रिया ने बुधवार को वृंदावन में अपनी पहली सालगिरह मनाई. इस दौरान पूरे रीति-रिवाज के साथ सभी रस्में निभाई गईं. ढोल-नगाड़े के की थाप के बीच कृष्ण को पति रूप में स्वीकार करने वाली प्रिया ने बड़े ही धूमधाम से सालगिरह मनाई.

श्रीकृष्ण को पति मान जीवन कर दिया अर्पण

साल भर पहले फरीदाबाद की प्रिया ने भगवान श्रीकृष्ण को पति रूप में स्वीकार कर उनकी मूर्ति के साथ वृंदावन में ही सात फेरे लिए थे. प्रिया इसके बाद कृष्ण की भक्ति में ही लीन हो गईं. भगवान के प्रति उनकी अगाध प्रीत दिन पर दिन गाढ़ी ही होती गई. 29 नवंबर को शादी के एक साल पूरे होने पर वह दोबारा वृंदावन पहुंचीं. उनके साथ परिवार के लोग भी थे. इसके बाद सालगिरह का कार्यक्रम शुरू हुआ. बाकायदा स्टेज पर गिरधर गोपाल विराजे और दुल्हन बनीं प्रिया उनके बगल बैठीं.

प्रिया ने कहा- भगवान ने गिफ्ट में दी है रिंग

अपनी सालगिरह के दौरान प्रिया काफी खुश नजर आईं. सालगिरह के लिए उन्होंने एक होटल बुक किया. जान-पहचान में लोगों को न्यौता दिया. होटल को आकर्षक ढंग से सजाया गया. इसके बाद दुल्हन रूप में सजीं प्रिया सबके सामने आईं. अपने आराध्य के सामने खुशी से झूमती रहीं. उनका साथ मौजूद कृष्ण भक्त भी देते रहे. इसके बाद सुंदर सजे स्टेज पर भगवान की मूर्ति को स्थान दिया गया. बगल ही प्रिया भी बैठीं. प्रिया को सालगिरह की बधाई देने के लिए तांता लग गया. प्रिया ने इस मौके पर कहा कि उन्होंने भगवान को गिफ्ट दिया है. जैसे सभी पति अपनी पत्नी को सालगिरह का उपहार देते हैं, वैसे ही कान्हा ने भी उनको रिंग गिफ्ट में दी है.

यह भी पढ़ें : धार्मिक यात्रा पर मथुरा पहुंचे आदित्य ठाकरे, बोले- अयोध्या में राम मंदिर शिवसेना की देन

यह भी पढ़ें : Watch Video: कार्तिक पूर्णिमा पर बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, 4 किलोमीटर लंबी लाइन लगी

Last Updated : Dec 1, 2023, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.