मथुरा: जनपद के बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बरौली के रहने वाले चंद्र शेखर ने आरोप लगाया है कि जिलाधिकारी मथुरा ने चंद्रशेखर के पुत्र गोपाल की एक निजी विद्यालय में बारहवीं कक्षा तक की फीस माफ करा दी थी. कहा था कि जिले में आप किसी भी निजी विद्यालय में या सरकारी विद्यालय में बारहवीं कक्षा तक इसको मुफ्त पढ़ाइए.
जिलाधिकारी के आदेशों के बाद भी एक निजी विद्यालय ने आदेशों की अवहेलना करते हुए बच्चे की फीस माफ करने से मना कर दिया. साथ ही चंद्रशेखर को पुलिस बुलाकर पकड़वाने की धमकी दी.
स्कूल ने की जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना....
- बलदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बरौली के रहने वाले चंद्रशेखर जो कि आर्थिक रूप से कमजोर हैं, का पुत्र गोपाल यूकेजी में एक निजी विद्यालय में पढ़ता है,
- अपने पिता से कहा कि मैं बड़े होकर डीएम बनना चाहता हूं. इस पर चंद्रशेखर ने अपने पुत्र गोपाल से कहा कि बेटा मन लगाकर पढ़ाई करो आप बड़े होकर जरूर डीएम बनोगे.
- कुछ दिनों के बाद गोपाल ने पिता से जिद की कि आप एक बार मुझे डीएम से तो मिलवाओ वह कैसे होते हैं, मैं वैसा ही बनना चाहता हूं.
- चंदशेखर पुत्र गोपाल को लेकर जिलाधिकारी मथुरा सर्वज्ञ राम मिश्र से मिलाने के लिए लेकर गया.
- जिलाधिकारी मथुरा सर्वज्ञ राम मिश्र ने गोपाल से खुश होकर उसे माला पहनाई.
- गोपाल के लिए आदेश किया कि वह जिले में किसी भी विद्यालय में 12वीं कक्षा तक मुफ्त पड़ सकता है.
- चंदशेखर जिलाधिकारी के आदेशों को लेकर बलदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत बलदेव पब्लिक स्कूल में गया.
- उसे वहां से धक्के मार कर बाहर निकाल दिया गया और कहा कि यहां जिलाधिकारी के आदेश नहीं हमारे आदेश चलते हैं.
- लाचार पिता अपने बच्चे को लेकर दर-दर की ठोकरे खा रहा है.
पढे- 'ऑपरेशन कायाकल्प' भी नहीं बदल सका बदहाल स्कूलों की तस्वीर
यूपी के मदरसों को योगी सरकार का फरमान, स्वतंत्रता दिवस मनाएं और हमें दिखाएं