मथुरा: इन दिनों पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में लोग इस संक्रमण से बचाव के लिए डॉक्टरों को भगवान मान रहे हैं, लेकिन जिले के एक निजी अस्पताल पर लोगों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए अवैध वसूली और अंगों की तस्करी का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर वीडियो और ऑडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी द्वारा जांच टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. वहीं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा भी जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
क्या है पूरा मामला
महामारी के दौर में लोग महामारी से बचाव के लिए डॉक्टरों को ही अपना भगवान मानते हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ डॉक्टर ऐसे भी हैं, जो इस आपदा के समय पर अवसर ढूंढ लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जनपद मथुरा में देखने को मिल रहा है. मामला अकबरपुर के समीप नेशनल हाईवे पर स्थित केडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का है. जिसका वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मृतक के परिजनों ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके संक्रमित मृतक मरीज के शरीर से अंग चोरी किए गए हैं.
परिजनों ने लगाया आरोप
संक्रमित खेमचंद नामक व्यक्ति को कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया था. कुछ दिन बाद मरीज की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि मृतक का शव खून से लथपथ था और शव पर काफी कट के निशान थे. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शरीर के अंदर से कुछ अंगों को निकाला गया है. वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी मथुरा द्वारा जांच टीम गठित कर अस्पताल की जांच कराई जा रही है.
इसे भी पढ़ें-ऊर्जा मंत्री ने कहा जरूरतमंद मरीजों को मिले तुरंत ऑक्सीजन
ऊर्जा मंत्री ने जानकारी दी
वहीं जब इस संबंध में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से पूछा गया कि ऐसे अस्पतालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है, तो ऊर्जा मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने जिला अधिकारी को आदेशित किया है. उसमें कार्रवाई भी हो रही है, जांच चल रही है और जो दोषी लोग हैं. उनको भी चिन्हित किया जा रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ भी सरकार कठोर कार्रवाई करेगी.