मथुराः कोरोना वायरस संक्रमण से विश्व का लगभग हर देश जूझ रहा है. यह वायरस विश्व भर में लगभग 75 हजार लोगों की जानें ले चुका है. इससे लड़ने के लिए मथुरा जेल में बंद कैदी तैयार हैं. यहां के कैदी भारी मात्रा में सैनिटाइजर और मास्क बना रहे हैं. जिसे जिला कारागार प्रशासन सामाजिक संस्थाओं को भी वितरित कर रहा है. इससे कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे योद्धाओं को मदद मिल रही है.
जेल में बन चुके 7 हजार से अधिक मास्क
जेल अधीक्षक ने बताया कि वर्तमान में बहुत ही संवेदनशील स्थिति चल रही है. मास्क की अत्यंत आवश्यकता को देखते हुए मुख्यालय की तरफ से आदेश हुए थे कि जहां-जहां यूनिट है. वह लोग कोशिश करें कि मास्क बने. यह काम जिला कारागार मथुरा ने ही सबसे पहले स्टार्ट किया था. आज हम लोग 7000 से अधिक मास्क बना चुके हैं. हम लोग यह मास्क न केवल अपने बंदियों को दे रहे हैं, बल्कि जिला कारागार आगरा को भी हमने 1500 मास्क दिए हैं. वहीं आरआई मथुरा को भी 1 हजार मास्क दिए गए हैं.
मास्क और सैनिटाइजर के मिल रहे आर्डर
जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि फायर ब्रिगेड ने जिला कारागार को सैनिटाइज किया था तो फायर ब्रिगेड कर्मियों को भी 100 मास्क दिए गए. हमसे समाजसेवियों ने ऑन पेमेंट लगभग 2000 मास्क लिए हैं. वहीं कैदी सैनिटाइजर भी बना रहे हैं. जेल अधीक्षक का कहना है कि उनके पास मास्क और सैनिटाइजर बनाने के लिए ऑर्डर भी आने लगे हैं.