मथुराः बरसाना में संस्कृति विभाग द्वारा सात दिवसीय रंगोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. होली महोत्सव के दौरान संस्कृति विभाग द्वारा बरसाना में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें कलाकार अपनी प्रस्तुति देते नजर आएंगे.
तीन मार्च से शुरू होगा होली महोत्सव
होली रंगोत्सव मनाने को लेकर जिला प्रशासन, ब्रज तीर्थ विकास परिषद और पर्यटन विभाग ने कमर कस ली है. सांस्कृतिक विभाग द्वारा जनपद में सात दिवसीय होली के लिए तैयारी की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि तीन मार्च से ही होली का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा और चार मार्च को लठ्ठमार होली होगी. वहीं जिले भर में कई तरीके से होली का कार्यक्रम सात दिनों तक चलता रहेगा.
यह भी पड़ेंः-मथुरा: अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई, नाराज व्यापारियों ने किया विरोध
जनपद में होली रंगोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. होली खेलने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी लाखों पर्यटक मथुरा के वृंदावन पहुंचते हैं. सांस्कृतिक विभाग द्वारा जनपद में सात दिवसीय रंगोत्सव मनाया जाएगा. संस्कृति विभाग द्वारा बरसाना कस्बे में शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
-डी के शर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी