मथुरा: राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में श्री लाडली जी के जन्म उत्सव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. 3 सितंबर की मध्यरात्रि को राधा रानी का जन्म उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इतना ही नहीं दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए बरसाना मंदिर पहुंचते हैं, जिसको लेकर इस बार जिला प्रशासन ने राधा रानी के जन्म उत्सव के मद्देनजर लाइव दर्शन की व्यवस्था की गई है. जी हां पहली बार लाइव दर्शन जन्म उत्सव के जिला प्रशासन ने मंदिर के सेवायतओं की सहमति मिलने के बाद बरसाने में पहली बार जन्म अभिषेक के दर्शन कर सकेंगे.
राधा अष्टमी को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स बैरिकेडिंग पार्किंग लगाई गई है. बरसाना परिसर को 7 जोन 16 सेक्टर में बांटा गया है. राधा अष्टमी के पर्व को लेकर दो पीएसी की कंपनी, दो कंपनी फ्लड पीएसी, 200 उप निरीक्षक, 20 महिला उप निरीक्षक, 1000 पुलिस कांस्टेबल, 50 एस एचओ, 50 महिला कांस्टेबल के साथ खुफिया विभाग की टीमें भी तैनात की गई हैं.
राधा अष्टमी को लेकर दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए बरसाना पहुंचते हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन नगर निगम द्वारा व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई है. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो उसके लिए कई मार्गों का रूट डायवर्जन किया गया है. बाहरी वाहन आज रात्रि 8:00 बजे से प्रतिबंध किए गए हैं.
दिल्ली हरियाणा की तरफ से आने वाले सभी वाहन बरसाना कामा राजस्थान को जाएंगे. छाता से नीमगांव मार्ग से गोवर्धन होकर गुजरेंगे. कोसीकला से बरसाना की तरफ आने वाले वाहन जिंदल पुलिस चौकी नंदगांव बरसाना की तरफ जाएंगे, बरसाना से वापस nh19 की तरफ जाने वाले वाहन बरसाने से नंद गांव होते हुए आगे जॉब चौराहा से बाई तरफ मुड़कर बटन कला होकर nh19 की तरफ गुजरेंगे.
यह भी पढ़ें-पांच लाख की फिरौती मांग दी बेटे की हत्या की धमकी
वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया राधा अष्टमी को लेकर सभी तैयारियां पूरी की गई हैं. अधिकारी से लेकर कर्मचारियों की ड्यूटी पॉइंट लगाए गए हैं. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो उसके लिए पूछताछ केंद्र के साथ मंदिर परिसर को कई सेक्टर जोन में बांटा गया है. अन्य जनपदों से भी पर्याप्त पुलिस बल मथुरा पहुंच चुका है.