मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन में स्थित विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर(Banke Bihari Temple Mathura) में प्रतिदिन भारी संख्या में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भक्त अपने आराध्य के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. वहीं, सोमवार को हजारों की संख्या में भक्त बांके बिहारी मंदिर में अपने आराध्य के दर्शन करने पहुंचे थे. लेकिन, भीड़ के कारण प्रयागराज से आई एक महिला श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन नहीं कर पाई. सुरक्षाकर्मियों ने महिला को मंदिर से बाहर निकाल दिया.
दर्शन न होने से हताश महिला मंदिर से बाहर आकर महिला फूट-फूटकर रोने लगी. उसने कहा कि अगर ठाकुर बांके बिहारी महाराज के दर्शन नहीं हुए तो वह अपने प्राण त्याग देगी. प्रयागराज की रहने वाली पुष्पा अपने पति व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सोमवार को बांके बिहारी मंदिर में ठाकुरजी के दर्शन करने पहुंची थी. उस वक्त मंदिर में भीड़ थी, इस कारण पुष्पा बांके बिहारी महाराज के दर्शन नहीं कर पाई. सुरक्षाकर्मियों ने पुष्पा को मंदिर से बाहर निकाल दिया. इस पर पुष्पा फूट-फूटकर रोने लगी. महिला मंदिर के बाहर रोते हुए कहने लगी कि बांकेबिहारी के दर्शन किए बिना वह नहीं जाएंगी. अगर दर्शन नहीं हुए तो अपने प्राण त्याग देगी. महिला के रोने के बाद मंदिर के सुरक्षाकर्मी उन्हें दोबारा मंदिर में ले गया और ठाकुर जी के दर्शन कराए. इसके बाद महिला ने राहत की सांस ली और हंसते हुए मंदिर प्रशासन का आभार जताया.
यह भी पढ़ें:बांके बिहारी मंदिर में जूते पहनकर घुसे श्रद्धालु, Video Viral
यह भी पढ़ें:महिला श्रद्धालु के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पुलिस कर्मी गिरफ्तार