ETV Bharat / state

Pravin Togadia in Mathura: प्रवीण तोगड़िया बोले- लव जिहाद से लड़कियों को बचाएं - महिला सुरक्षा पर प्रवीण तोगड़िया

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया (Pravin Togadia in Mathura) शुक्रवार को मथुरा पहुंचे. उन्होंने लोगों से कहा कि अपनी लड़कियों और महिलाओं को लव जिहाद से बचाएं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 7:15 AM IST

Updated : Jan 14, 2023, 7:45 AM IST

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने लव जिहाद को लेकर किया आगाह

मथुरा:अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया शुक्रवार को गोवर्धन पहुंचे. यहां वो पत्रकारों से रूबरू हुए. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि लव जिहाद के खिलाफ हमने महिला सुरक्षा अभियान शुरू किया है. महिला सुरक्षा पर प्रवीण तोगड़िया (Pravin Togadia on women security) ने कहा कि हमने तीन बातें सिखानी शुरू की हैं. आंखों से खतरा समझना, खतरे के संदेश समझना, सोशल मीडिया पर संपर्क में सावधानी रखना.

मथुरा में प्रवीण तोगड़िया (Pravin Togadia in Mathura) ने कहा कि महिलाओं को खतरे से बचने के लिए मिर्ची का स्प्रे रखना चाहिए. सरकार काशी-मथुरा में मंदिर बनाने के लिए कानून बनाए. राम मंदिर आंदोलन शुरू हुआ तब से वो जुड़े हैं. तब एक ही वाक्य था अयोध्या मथुरा विश्वनाथ तीनों लेंगे एक साथ. पहला जो प्रस्ताव पारित हुआ, उसका नाम धर्म स्थान मुक्ति यज्ञ, राम मंदिर नहीं धर्म स्थान और धर्म स्थान मुक्ति यज्ञ काशी, मथुरा और अयोध्या तीनों का संकल्प था.

मथुरा काशी मंदिर पर प्रवीण तोगड़िया (Pravin Togadia on Mathura Kashi Temple) ने कहा कि करोड़ों हिंदुओं के परिश्रम और न्यायालय के निर्णय से राम मंदिर बन रहा है. अब केंद्र की सरकार काशी-मथुरा में मंदिर बनाने के लिए संसद में कानून बनाए. यह मंदिर बनने के बीच में अवरोध यथास्थिति धर्म स्थान कानून 1991 है. वह संसद में निरस्त करना पड़ेगा. जब तक यह निरस्त नहीं होगा, तब तक काशी-मथुरा के मंदिर नहीं बनेंगे. सरदार पटेल ने कहा था कि काशी और मथुरा दोनों के मंदिर निर्माण का कानून बनाना चाहिए. हम दोनों के निर्माण के लिए आवाज उठाएंगे और दोनों मंदिर बनाएंगे.

लव जिहाद पर प्रवीण तोगड़िया (Pravin Togadia on Love Jihad) ने कहा कि लव जिहाद के कारण देश में हिंदू बहन-बेटियां खौफ में जी रही है. केंद्र सरकार को इसे रोकने के लिए कानून बनाना ही चाहिए. हमने देश के स्कूलों में कॉलेजों में और मोहल्लों में जाकर महिला सुरक्षा अभियान शुरू किया है. उनमें हम तीन बातें सिखाते हैं. पहला- आंखों से खतरा कैसे समझना, दूसरा- खतरे का संदेह आता है तो कैसे छटकना है और तीसरा- सोशल मीडिया यानी फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम पर संपर्क करने समय सावधानी रखना. हम मिर्ची का स्प्रे देते हैं. साथ ही उनको सिखाते हैं कि खतरा सामने आने पर वो कैसे उनसे बच सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Ravi Kishan Sang Song: जइसन सोचले रहली वईसन पहरेदार बाड़ा, योगी चौकीदार बाड़ा हो...

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने लव जिहाद को लेकर किया आगाह

मथुरा:अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया शुक्रवार को गोवर्धन पहुंचे. यहां वो पत्रकारों से रूबरू हुए. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि लव जिहाद के खिलाफ हमने महिला सुरक्षा अभियान शुरू किया है. महिला सुरक्षा पर प्रवीण तोगड़िया (Pravin Togadia on women security) ने कहा कि हमने तीन बातें सिखानी शुरू की हैं. आंखों से खतरा समझना, खतरे के संदेश समझना, सोशल मीडिया पर संपर्क में सावधानी रखना.

मथुरा में प्रवीण तोगड़िया (Pravin Togadia in Mathura) ने कहा कि महिलाओं को खतरे से बचने के लिए मिर्ची का स्प्रे रखना चाहिए. सरकार काशी-मथुरा में मंदिर बनाने के लिए कानून बनाए. राम मंदिर आंदोलन शुरू हुआ तब से वो जुड़े हैं. तब एक ही वाक्य था अयोध्या मथुरा विश्वनाथ तीनों लेंगे एक साथ. पहला जो प्रस्ताव पारित हुआ, उसका नाम धर्म स्थान मुक्ति यज्ञ, राम मंदिर नहीं धर्म स्थान और धर्म स्थान मुक्ति यज्ञ काशी, मथुरा और अयोध्या तीनों का संकल्प था.

मथुरा काशी मंदिर पर प्रवीण तोगड़िया (Pravin Togadia on Mathura Kashi Temple) ने कहा कि करोड़ों हिंदुओं के परिश्रम और न्यायालय के निर्णय से राम मंदिर बन रहा है. अब केंद्र की सरकार काशी-मथुरा में मंदिर बनाने के लिए संसद में कानून बनाए. यह मंदिर बनने के बीच में अवरोध यथास्थिति धर्म स्थान कानून 1991 है. वह संसद में निरस्त करना पड़ेगा. जब तक यह निरस्त नहीं होगा, तब तक काशी-मथुरा के मंदिर नहीं बनेंगे. सरदार पटेल ने कहा था कि काशी और मथुरा दोनों के मंदिर निर्माण का कानून बनाना चाहिए. हम दोनों के निर्माण के लिए आवाज उठाएंगे और दोनों मंदिर बनाएंगे.

लव जिहाद पर प्रवीण तोगड़िया (Pravin Togadia on Love Jihad) ने कहा कि लव जिहाद के कारण देश में हिंदू बहन-बेटियां खौफ में जी रही है. केंद्र सरकार को इसे रोकने के लिए कानून बनाना ही चाहिए. हमने देश के स्कूलों में कॉलेजों में और मोहल्लों में जाकर महिला सुरक्षा अभियान शुरू किया है. उनमें हम तीन बातें सिखाते हैं. पहला- आंखों से खतरा कैसे समझना, दूसरा- खतरे का संदेह आता है तो कैसे छटकना है और तीसरा- सोशल मीडिया यानी फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम पर संपर्क करने समय सावधानी रखना. हम मिर्ची का स्प्रे देते हैं. साथ ही उनको सिखाते हैं कि खतरा सामने आने पर वो कैसे उनसे बच सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Ravi Kishan Sang Song: जइसन सोचले रहली वईसन पहरेदार बाड़ा, योगी चौकीदार बाड़ा हो...

Last Updated : Jan 14, 2023, 7:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.