मथुरा : सोंख रोड पर स्थित के एम मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है. प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित मरीज अस्पताल में इलाज के लिए लाए जाते हैं. वहीं यहां के डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. मेडिकल कॉलेज गेट के पास ही पीपीई किट खुलेआम रोड पर फेंक दी जा रही है, जिसके चलते वायरस का खतरा कई गुना बढ़ गया है. इस ओर जिला प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
इस पूरे मामले को लेकर स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने भी अपना पल्ला झाड़ लिया और कहा कि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर को पहले ही निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
तीन अस्पतालों को किया गया है चिह्नित
कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए जिला प्रशासन ने जिले में तीन प्राइवेट अस्पतालों को चिह्नित किया गया है. आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर स्थित केडी मेडिकल कॉलेज, नियति अस्पताल और सोंख रोड पर स्थित के एम मेडिकल कॉलेज में ही कोविड के मरीजों का इलाज कराया जा रहा है. हर रोज जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
तीन हजार के करीब एक्टिव केस
जनपद में पॉजिटिव मरीजों की संख्या कई गुना तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में 190 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10,789 है. वहीं स्वस्थ होने वाले मरीज 7,876 है. एक्टिव केस 2,770 हैं. कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 143 मौतें हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: सरकारी अस्पताल में घोर लापरवाही, बिना PPE kit के कोरोना टेस्ट कर रहे कर्मचारी