मथुराः जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण के चलते भारत सरकार ने संपूर्ण लॉकडाउन किया है. लॉकडाउन के कारण गरीब असहाय मजदूर वर्ग के लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं आगे आकर ऐसे लोगों की मदद कर रही हैं, लेकिन फिर भी कुछ क्षेत्र ऐसे हैं. जहां लोगों को मदद नहीं मिल पा रही है. लोग दो वक्त की रोटी के संकट से जूझ रहे हैं.
गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडी रामदास क्षेत्र में काफी परिवार ऐसे हैं जो मजदूरी कर अपना घर चलाते हैं. लॉकडाउन के कारण लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और न ही कोई कार्य कर पा रहे हैं. इसके चलते उनकी आमदनी का जरिया खत्म हो चुका है.
इसे भी पढ़ें- लाकडाउन 2.0: मथुरा में ड्रोन कैमरे से रखी जा रही निगरानी, प्रशासन सतर्क
वहीं उनके क्षेत्रों में न ही किसी समाजसेवी द्वारा न ही प्रशासन द्वारा कोई मदद मिल पा रही है. इस वजह से लोग दो वक्त की रोटी के संकट से जूझ रहे हैं. लोगों ने प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं से गुहार लगाई है कि वह आगे आकर उन लोगों की मदद करें ,जिससे कि वह इस आपदा की घड़ी में अपना गुजारा चला सके.