मथुरा: सदर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत यमुना पुल के नजदीक उस समय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब 23 वर्षीय कॉन्स्टेबल लाखन सिंह और 24 वर्षीय कॉन्स्टेबल समय सिंह हाथरस से मथुरा किसी सरकारी कार्य से आए हुए थे.
इस दौरान तेज रफ्तार में आ रही मैजिक अनियंत्रित होकर लाखन की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही लाखन की मौत हो गई, जबकि समय सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दोनों सिपाही हाथरस के मुरसान में कांस्टेबल पद पर तैनात थे.
इस हादसे की जानकारी पुलिस विभाग को हुई तो आनन-फानन में मृतक के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. साथ ही गंभीर रूप से घायल समय सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां समय सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.