मथुरा: जिला प्रशासन लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सख्त रुख अपना रहा है, बावजूद इसके कुछ लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर बेवजह ही सड़कों पर घूम रहे हैं. जिले के दरेसी रोड पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को पुलिसकर्मी सख्त हिदायत देते नजर आए.
नियमों के उल्लंघन पर होगी जेल
जनपद में चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. शहर के दरेसी रोड और फरह थाना क्षेत्र के ओल गांव को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे युवकों को हिदायत देते हुए पुलिसकर्मियों ने कहा कि बेवजह घर से बाहर निकलने पर अब कड़ी कार्रवाई कर जेल भेज दिया जाएगा.
एसपी ने की घर में रहने की अपील
एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि कोई व्यक्ति शहर में बिना अनुमति के घूमता हुआ नजर आ रहा है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है. ऐसे लोगों को हिदायत दी गई है घर में रहकर लॉकडाउन का पालन करें और सुरक्षित रहें.