मथुरा: हाइवे थाना क्षेत्र अंतर्गत मंडी चौराहे के नजदीक घूमते हुए आवारा गोवंश एक गहरे नाले में जा गिरा. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की टीम और पुलिस ने रेस्क्यू करके क्रेन से गोवंश को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने दमकल की टीम और पुलिस कर्मियों का शुक्रिया अदा किया.
- जिले भर में आवारा पशु कहीं भी घूमते रहते हैं.
- लाख दावों के बाद भी प्रशासन आवारा गोवंश पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाया.
- इससे आए दिन आवारा पशुओं के साथ कोई ना कोई हादसे होते रहते हैं.
- ताजा मामला हाइवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडी चौराहे के नजदीक का है.
- यहां एक आवारा गोवंश घूमते-घूमते गहरे नाले में जा गिरा.
- स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास किया, लेकिन उसको बाहर नहीं निकाल पाए.
- मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम और पुलिस ने क्रेन से रेस्क्यू कर गोवंश की बमुश्किल जान बचाई.