मथुरा: राया थाना क्षेत्र में सोमवार को गृह क्लेश में एक व्यक्ति नहर में कूद गया. गनीमत रही कि गश्त में गए दारोगा ने उसे कूदते हुए देख लिया. साथी पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों की सहायता से दारोगा मोहन लाल यादव ने डूबते हुए व्यक्ति को नहर से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई. व्यक्ति शराब के नशे में धुत था.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सोमवार की सुबह शराब के नशे में धुत व्यक्ति राया क्षेत्र में प्रवाहित कपूर वाली बगीची नहर में कूद गया. थाना राया के उप निरीक्षक मोहन लाल यादव ड्यूटी पर तैनात थे और गश्त लगा रहे थे. अचानक से किसी के चीखने की आवाज आई तो उन्होंने मौके पर जाकर उस युवक को आवाज लगाई, लेकिन वह शराब के नशे में धुत युवक बाहर नहीं निकल पाया. दारोगा ने खुद स्थानीय लोगों और साथी पुलिस कर्मियों की मदद से शराबी युवक को नहर से बाहर निकाला.
इसे भी पढ़ें-7 खून करने वाले शबनम-सलीम के पक्ष में आए एपी सिंह, कहा- माफ हो फांसी की सजा
पुलिस ने शराबी युवक को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. स्थानीय लोगों ने दारोगा की मानवता और हिम्मत देख उनकी तारीफ की.